Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Teachers’ Day 2022: 3 रिसर्च ग्रांट और 2 फेलोशिप स्कीम को लॉन्च करेगा यूजीसी, देखें डिटेल

नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा है कि आयोग शिक्षक दिवस के अवसर पर सिंगल गर्ल चाइल्ड और सेवानिवृत्त शिक्षकों समेत विभिन्न लोगों के लिए पांच फेलोशिप (Fellowship) एवं शोध अनुदान (Research Grant) की शुरुआत करेगा। आज जो पांच योजनाएं शुरू की जाएंगी, वे हैं- सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए ‘सावित्री ज्योतिराव फुले फेलोशिप’, ‘डॉ. राधाकृष्णन यूजीसी पोस्ट-डॉक्टरल फेलोशिप’, ‘सेवानिवृत्त शिक्षक फेलोशिप’, ‘सेवारत शिक्षक अनुसंधान अनुदान’ तथा भर्ती किये गये नये शिक्षकों के लिए ‘डॉक्टर डी एस कोठारी अनुसंधान’ अनुदान हैं योजनाओं को सोमवार दोपहर तीन बजे यूजीसी के चेयरमैन की ओर से ऑफिशियल यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर लॉन्च किया जाएगा।

इस फेलोशिप का उद्देश्य उन रिटायर्ड फैकल्टी मेंबर्स को अनुसंधान के अवसर प्रदान करना है, जो प्रोफेसर/ एसोसिएट प्रोफेसर के स्तर पर रहे हैं। इस फेलोशिप के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 67 वर्ष तक हो सकती है। यह फेलोशिप 50,000 रुपये प्रति माह की होगी और 100 आवेदकों के लिए तीन साल के कार्यकाल के लिए रहेगी। इसमें 50,000/- प्रति वर्ष का विशेष प्रावधान भी (Contingency) होगा।

नए फैकल्टी के लिए डॉ डीएस कोठारी रिसर्च ग्रांट

डॉ डीएस कोठारी रिसर्च ग्रांट 132 उम्मीदवारों के लिए दो साल के लिए रहेगी। इस योजना के तहत सहायता राशि 10 लाख रुपये है।

डॉ राधाकृष्णन यूजीसी पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप

पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप 900 आवेदकों के लिए तीन साल के लिए होगी। इसके अंतर्गत् महिला उम्मीदवारों के लिए 30 फीसदी स्लॉट आरक्षित होंगे। इस योजना में फेलोशिप राशि 50,000/- रुपये की प्रति माह के साथ 50,000/- प्रति वर्ष का विशेष Contingency Fund होगा।

कैंडिडेट्स के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

बेरोजगार उम्मीदवारों के पास पीएचडी डिग्री होनी चाहिए।
35 वर्ष से कम (सामान्य); आरक्षित वर्ग/ महिला/ ट्रांसजेंडर्स के लिए उम्र 40 वर्ष से कम हो।
यूजीसी पीडीएफ के लिए पहली बार आवेदन किया हो।
पोस्ट ग्रेजुएशन या समकक्ष पर न्यूनतम 55 फीसदी अंक, आरक्षित श्रेणियों और ट्रांसजेंडर के लिए अंकों में पांच फीसदी की छूट होगी।
उम्मीदवार अपने पोस्ट-डॉक्टोरल शोध कार्य के लिए एक मेंटर/पर्यवेक्षक की पहचान करें और मेंटरशिप के लिए उसकी सहमति लें।
सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले फेलोशिप

इस फेलोशिप का उद्देश्य सिंगल गर्ल चाइल्ड की शिक्षा को बढ़ावा देना और उन्हें शोध कार्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है जिससे पीएचडी डिग्री प्रदान की जा सके। फेलोशिप कार्यक्रम में स्लॉट की कोई निश्चित सीमा नहीं है। यह फेलोशिप पांच साल के लिए होगी।

कैंडिडेट्स के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/ कॉलेजों/ संस्थानों में किसी भी स्ट्रीम/ विषय में पीएचडी करने वाली परिवार की कोई भी अकेली लड़की, जो रेग्यूलर या फुल टाइम पीएचडी प्रोग्रामों में रजिस्टर्ड है, वह इस फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकती है। आवेदक महिला उम्मीदवारों की उम्र 40 वर्ष से कम (सामान्य श्रेणी में) और यदि आरक्षित श्रेणियों से आवेदन कर रहे हैं तो 45 वर्ष से कम होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट