Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IAS का संघर्ष : इस IAS टॉपर की कलेक्‍टरी सिर्फ 6 दिन में चली गई, दिलचस्‍प है वजह

IAS Sriram Venkitaraman: श्रीराम वेंकिटरमण एक ऐसे IAS ऑफिसर हैं, जिन्‍होंने संघ लोक सेवा आयोग की सबसे कठिन परीक्षा सिविल सर्विस एग्‍जाम को न सिर्फ पास किया बल्कि उसमें दूसरी रैंक हासिल की. वे 2012 के UPSC टॉपर थे. इस परीक्षा को पास करने में लोगों को 5-10 साल लग जाते हैं. वहीं कुछ ऐसे चुनिंदा IAS होते हैं, जिन्‍हें जल्‍द ही कलेक्‍टरी मिल जाती है, लेकिन सोचिए जरा सिर्फ 6 दिन में अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया जाए, तो उसे कितना ही अखरता होगा. ऐसा ही IAS श्रीराम वेंकिटरमण के साथ हुआ. आइए जानते हैं उनके हाथ से इतनी जल्‍द कलेक्‍टरी क्‍यों गई।

बतादें कि केरल में कोच्चि के रहने वाले आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकटरमण ने अपनी स्कूली शिक्षा भावांश विद्या मंदिर गिरिनगर से की थी। उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद यूपीएससी की तैयारी करने का मन बनाया और अपने दूसरे ही प्रयास में परीक्षा में टॉप किया था। उनकी ऑल इंडिया दूसरी रैंक थी। बता दें कि आईएएस अधिकारी बनने से पहले श्रीराम वेंकटरमण डॉक्टरी के पेश में थे। उन्होंने साल 2010 में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की थी।

बताया जाता है कि आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकटरमन की कार की टक्कर से तिरुवनंतपुरम में एक स्थानीय अखबार के युवा पत्रकार की मौत हो गई थी। इस मामले में आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकटरमन को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। IAS श्रीराम वेंकटरमन पर आरोप है कि उन्होंने 2019 में नशे में गाड़ी चलाई थी। बताया जाता है कि घटना के वक्त उनकी महंगी कार में उनकी एक मॉडल-दोस्त भी थीं।

तिरुवनंतपुरम जिला अदालत ने IAS अधिकारी श्रीराम वेंकटरमन पर लगे हत्या के आरोपों को खारिज कर दिया था। केरल सरकार ने भी साल 2020 में वेंकटरमन का निलंबन रद्द कर दिया था। उसके बाद उन्हें हेल्थ डिपार्टमेंट का ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाया गया था। वर्तमान में वे केरल स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड के जनरल मैनेजर हैं।

आईएएस वेंकटरमन ने अप्रैल 2022 में अलपुझा जिले की कलेक्टर रेणु राज से शादी की। बता दें कि रेणु राज 2014 बैच की टॉपर थीं। आईएएस वेंकटरमन की यह पहली शादी थी जबकि रेणु राज की दूसरी शादी थी। वह कोट्टायम की रहने वाली हैं। आज के लिए इतना ही, जल्द ही फिर हाज़िर होंगे किसी अन्य IAS अधिकारी की दिलचस्प कहानी के साथ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट