Mradhubhashi
Search
Close this search box.

एलन मस्क पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप को खत्म करने के लिए SpaceX ने दिया 2.50 लाख डॉलर

नई दिल्ली। Elon Musk News: दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक और टेस्ला इंक के मालिक एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने अपने एक एंप्लोई को 2.5 लाख डॉलर का मुआवजा दिया है. स्पेसएक्स ने साल 2018 में एक फ्लाइट अटेंडेंट को $2.5 लाख का यह मुआवजा दिया है।

मिडिया रिपोटर्स के मुताबिक बिजनेस इनसाइडर के रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाइट अटेंडेंट कॉन्ट्रैक्ट पर स्पेसएक्स के जेट विमान पर नौकरी कर रही थी। उसने आरोप लगाया कि फ्लाइट में एलन मस्क उसकी मर्जी के बिना उसको गलत तरीके से छू रहे थे और घोड़ा खरीदने की भी बात कही थी. साथ ही इरोटिक मसाज करने को कहा था. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फ्लाइट के एक निजी कमरे में एलन मस्क ने महिला स्टाफ के साथ यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की और बदले में एक घोड़ा गिफ्ट करने का प्रस्ताव दिया था. कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी ने एलन मस्क पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए तहलका मचा दिया था. उसके आरोप पर उसकी एक सहकर्मी ने भी हस्ताक्षर किये थे और उसे उचित मुआवजा देने की वकालत की थी।

रिपोर्ट में बताया है कि एलन मस्क जिस रॉकेट लॉन्च कंपनी के फाउंडर और सीईओ हैं उस कंपनी ने साल 2018 में एक अज्ञात फ्लाइट अटेंडेंट को पेमेंट किया था, जो स्पेसएक्स कॉर्पोरेट जेट पर काम करती थी. इनसाइडर ने ये सभी जानकारी इंटरव्यू, दस्तावेज और साइन किये हुए डॉक्यूमेंट्स के आधार पर बतायी है. हालांकि स्पेसएक्स की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. वहीं एलन मस्क ने भी इसका कोई जवाब नहीं दिया है।

फ्लाइट अटेंडेंट ने अपने दोस्त को बताया था कि 2016 में मस्क ने फ्लाइट के दौरान पूरे शरीर की मालिश के लिए उसे अपने कमरे में आने के लिए कहा था. उसने अपने बयान में कहा, कि जब वह उनके कमरे में आई, तो उसने मस्क को “पूरी तरह से नग्न” पाया. केवल उनके शरीर का निचला हिस्सा चादर से ढका हुआ था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट