Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बेटे ने उतारा पिता को मौत के घाट, ऐसे हुआ मामले का पर्दाफाश

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में सोमवार को एक अर्थी को श्मशान से पुलिस द्वारा जांच के नाम पर शव को पीएम के लिए भेजने के मामले का खुलासा हो गया है। दरअसल, जिस कलयुगी बेटे पर शंका जताई गई थी वो ही अपने बुजुर्ग पिता का हत्यारा निकला। वही इस मामले में क्षेत्र की महिलाओं की समझदारी की तारीफ की जा रही है।

दरअसल, मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में अजीबो गरीब मामला सामने आया था। जिसमें अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले जाये बुजुर्ग के शव को बेटे द्वारा मुखाग्नि देने के पहले ही पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया था। बता दे कि इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के श्रीराम नगर में रहने वाले बुजुर्ग भूरालाल अलावा की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई थी लेकिन क्षेत्र की 5 बहादुर और सजग महिलाओं के शक ने संदेह को हत्या में तब्दील करवा दिया।

बताया जा रहा है भूरालाल अलावा के साथ उसके बेटे ने 12 मई को मारपीट की थी और विवाद की वजह भी शराब पीकर हुई कहासुनी सामने आया है। जिनके बाद दो दिन बाद पिता की मौत हो गई मोत के बाद बकायदा हत्यारा बेटा अपने पिता का अंतिम संस्कार करने भी निकल पड़ा लेकिन क्षेत्र की पांच महिलाएं सोनू, इंदु श्रीवास्तव, शकुंतला शर्मा, कला पंवार और एक अन्य महिला ने बुजुर्ग की मौत पर शंका जताई थी। जिसके बाद पुलिस ने श्मशान से शव को बरामद कर पीएम के लिये भेजा था और शार्ट पीएम रिपोर्ट में सामने आया है कि बुजुर्ग की मौत पिटाई की वजह से हुई थी। इधर, महिलाओं की माने तो बुजुर्ग हमेशा शराब पीते थे लेकिन इसका मतलब ये नही है को बेटा इसी बात को लेकर उनकी हत्या कर दे इसलिये उन्होंने पुलिस को शिकायत की थी। फिलहाल, हत्या के आरोप में हत्यारा बेटा पुलिस की गिरफ्त में है लेकिन इस घटना की सच्चाई सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई और अब बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट