Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Smartphone Buying Guide: नए मोबाइल में फालतू में खर्च हो जाएंगे ज्यादा पैसे | खरीदने से पहले इन बातों को जान लें

Smartphone Buying Guide

Best Smartphone: नया स्मार्टफोन खरीदने के समय सबसे पहले खरीददार के जेहन में बजट की बात आती है। फिर ब्रांड की बात आती है। वैसे, स्मार्टफोन खरीदने को लेकर हर यूजर की अलग जरूरत होती है। कई बार मोबाइल पर अधिक पैसे खर्च करके एहसास होता है कि फोन को लेकर भी हमारी जरूरत पूरी नहीं हुई। ऐसे में नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले खास बातों का ख्याल रखें।

Smartphone Buying Guide: दिन के अधिकतर घंटों में स्मार्टफोन का इस्तेमाल होता है। घर नहीं, ट्रैवलिंग के दौरान भी हाथ में फोन कोकैरी करने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में स्मार्टफोन का साइज बहुत मायने रखता है। हर यूजर चाहता है कि फोन का डिस्प्ले बड़ा हो, ताकि इस्तेमाल करने में सहूलियत रहे। फोन का बड़ा साइज कैरी करने में परेशानी बन सकता है। कई बार डिवाइस इतना बड़ा होता है कि जेब में फिट नहीं होता है। ऐसे में जरूरत के मुताबिक सही साइज के स्मार्टफोन को चुनें।

स्मार्टफोन का डिस्प्ले बेहद महत्वपूर्ण
Smartphone Buying Guide: आपके लिए स्मार्टफोन का डिस्प्ले मायने रखता है, क्योंकि फोन के डिस्प्ले का डायरेक्ट कनेक्शन आंखों से होता है। पिक्चर कलर का ध्यान रखना जरूरी है। स्मार्टफोन में OLED, AMOLED, LED डिस्प्ले का ऑप्शन होता है। OLED, AMOLED इंडोर के साथ आउटडोर के लिए भी सही है। वे यूजर्स जो आउटडोर एक्टिविटी अधिक पसंद करते हैं, उनके लिए LED डिस्प्ले का ऑप्शन बेहतर होता है।

इस आधार पर खर्च करें रुपए
नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले रैम और स्टोरेज की सही जानकारी बेहद जरूरी है। फोन का इस्तेमाल बहुत नहीं करते और पिक्चर्स क्लिक करने के शौकीन नहीं है तो कम बजट में कम रैम और स्टोरेज के ऑप्शन पर जा सकते हैं। दूसरी ओर फोन का इस्तेमाल सारा दिन करते हैं तो फोन की स्टोरेज और रैम को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। ज्यादा रैम के साथ फोन में मल्टीटास्किंग आसान हो जाती है। स्टोरेज अधिक हो तो फोन में स्पेस की परेशानी नहीं आती।

अन्य ख़बरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट