Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भोपाल में बड़ी संख्या में मिले कंकाल… आखिर ये हैं किनके?

भोपाल में बड़ी संख्या में मिले कंकाल... आखिर ये हैं किनके?

शाहजहांनाबाद क्षेत्र के ईदगाह में डॉक्टर्स कॉलोनी रोड के पास हुमन स्केलेटन के कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि यह काफी पुराने हैं। दरअसल नगर निगम के दरोगा ने पुलिस को सूचना दी और कहा कि डॉक्टर्स कॉलोनी के पास एक पॉलिथीन में बड़ी संख्या में हड्डियां मिली हुए हैं। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने सभी हड्डियों को जप्त कर लिया है।

बताया जा रहा है कि सभी हड्डियां की एफएसएल जांच कर रही है। घटना की जानकारी के बाद एसीपी उमेश तिवारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उमेश तिवारी ने बताया कि यह नर काफी पुराने हैं। दरअसल सभी कंकालों पर नाम और नंबर अंकित किए गए हैं।प्रथम दृष्टया यह लगता है कि इन हड्डियो का उपयोग डॉक्टर्स किया करते हैं। दरअसल डॉक्टरी की पढ़ाई में इन हड्डियों का उपयोग किया जाता है।

मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। एफएसएल भी जांच कर रही है। वही सभी हड्डियों को इकट्ठा करके जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उस व्यक्ति की पड़ताल की जा रही है। जिसने हड्डियां पॉलिथीन में भरकर फेंकी हैं। मामले की तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट