Shweta Tiwari ने 42 की उम्र में क्रॉप टॉप पहन कर नए फोटोशूट से मचाया तहलका, फोटो हुई वायरल - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

Shweta Tiwari ने 42 की उम्र में क्रॉप टॉप पहन कर नए फोटोशूट से मचाया तहलका, फोटो हुई वायरल

Shweta Tiwari ने 42 की उम्र में क्रॉप टॉप पहन कर नए फोटोशूट से मचाया तहलका, फोटो हुई वायरल

बॉलीवुड अभिनेत्री Shweta Tiwari अपने बोल्ड लुक के कारण हमेशा सुखियों में बनी रहती है। एक बार फिर 42 साल की उम्र में Shweta Tiwari ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है। इन फोटोज में Shweta Tiwari ने क्रॉप टॉप के साथ एक स्कर्ट पहनी है। जिसमे वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।

Shweta Tiwari ने डीप वी-नेकलाइन वाला एक क्रॉप टॉप को ब्लैक मिनी स्कर्ट के साथ पहना . तिवारी के इस अंदाज को देख एक बार फिर लाखों फैंस उनके दीवाने हो गए।

श्वेता के फैंस उनके इन फोटोज को देखकर उनकीं तारीफ़ करते हुए नहीं थक रहे है। उनकी फोटोस को देख एक यूजर ने लिखा, श्वेता कहां तुम एक सिंपल सी एक्ट्रेस थी और अब..वहीं एक ने लिखा, पिछले 20 वर्षों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.. वास्तव में अब आप पहले से ज्यादा खूबसूरत दिखने लगी हो.

अभिनेत्री ने इस आउटफिट को ब्लैक जैकेट के साथ पेयर किया था. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने न्यूड मेकअप, आईलाइनर और कॉन्टूर्ड चीक्स को अप्लाई किया। श्वेता के फोटोस को देख कर उनकी बेटी पलक तिवारी ने कमेंट में मां लिखकर ढेर सारे दिल भेजे. वहीं अभिनेता करणवीर बोहरा ने लिखा, ‘मॉमी ऑन फायर