Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बाबा साहब से जुड़े पंच-तीर्थ स्थलों को सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में शामिल किया – गृह मंत्री डॉ.मिश्रा

बाबा साहब से जुड़े पंच-तीर्थ स्थलों को सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में शामिल किया - गृह मंत्री डॉ.मिश्रा

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने डॉ. बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की स्मृति में बनाये गए पंच तीर्थ स्थलों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में शामिल किया गया है। मिश्रा रविवार को दतिया में सिद्धार्थ कॉलोनी में डॉ. भीमराव अम्बेडकर समाज सेवा समिति दतिया के प्रतिमा अनावरण तथा संगीतमय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। बौद्ध धर्मगुरू शारिपुत्र भंते, नगर परिषद बड़ौनी के अध्यक्ष कमलेश अहिरवार भी उपस्थित रहे। गृह मंत्री डॉ.मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास को लेकर कार्य कर रहे है।

बाबा साहब से जुड़े पंच-तीर्थ स्थलों को सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में शामिल किया - गृह मंत्री डॉ.मिश्रा
बाबा साहब से जुड़े पंच-तीर्थ स्थलों को सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में शामिल किया – गृह मंत्री डॉ.मिश्रा

जिससे समाज में आपसी समरसता ,भाईचारा का माहौल बना रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर की सरकार है। सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, शौचालयों का निर्माण निःशुल्क खाद्यान का वितरण का लाभ समाज के शोषित एवं पिछड़े वर्ग को भी मिल रहा है। दतिया विधानसभा क्षेत्र में भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की सर्वाधिक मूर्तियां लगाई गई है।

विकास यात्रा के दौरान मूर्ति लगाने की जो घोषणा की गई थी। उन सभी स्थानों पर शीघ्र ही मूर्ति अनावरण के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। मिश्रा ने कहा कि दतिया में चहुँओर विकास की बयार दिखाई दे रही है। यह समाज के सभी वर्गो के सहयोग का परिणाम है। इसी प्रकार सहयोग प्रेम एवं भाईचारा भी बना रहे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बाबा साहब को सर्वाधिक सम्मान दिया। उनसे जुड़े स्थान, महू, दिल्ली लंदन, नागपुर आदि को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट