Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शिवराज ने पेशाब कांड के पीड़ित को सर-आंखों पर बैठाया, सीएम आवास बुलाकर पैर धोए, माफी भी मांगी

शिवराज ने पेशाब कांड के पीड़ित को सर-आंखों पर बैठाया, सीएम आवास बुलाकर पैर धोए, माफी भी मांगी

Shivraj washed feet of victim sidhi urination: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सीधी पेशाब कांड के पीड़ित को अपने आवास पर बुलाकर उसके पैर धोए। उसकी आरती उतारी और तिलक लगाया। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ट्ववीट किया- यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूँ कि सब समझ लें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है।

किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है। इससे पहले के ट्वीट में लिखा-मन दु:खी है; दशमत जी आपकी पीड़ा बाँटने का यह प्रयास है, आपसे माफी भी माँगता हूँ, मेरे लिए जनता ही भगवान है! तीसरे ट्वीट में लिखा-एक ही चेतना सब में है वृक्ष बिना किसी भेदभाव के सबको प्राणवायु देते हैं, हम भी वृक्ष जैसे बनें
दशमत जी के साथ पौधारोपण किया।

शिवराज ने पेशाब कांड के पीड़ित को सर-आंखों पर बैठाया, सीएम आवास बुलाकर पैर धोए, माफी भी मांगी
शिवराज ने पेशाब कांड के पीड़ित को सर-आंखों पर बैठाया, सीएम आवास बुलाकर पैर धोए, माफी भी मांगी

पीड़ित दशमत बोले-जो होना था हो गया, सीएम मुझसे मिले बहुत अच्छा शिवराज सिंह चौहान द्वारा पैर धोए जाने के बाद पीड़ित दशमत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सीएम मेरे पास आए और मिले। मुझे बहुत अच्छा लगा। उन्होंने फोन पर मेरे परिवार वालों से भी बात की। यह भी बहुत अच्छा है। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद अब घर जाऊंगा। जो होना था हो गया।

2020 का है वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें एक शख्स आदिवासी मजदूर पर पेशाब कर रहा था। आरोपी को BJP का नेता बताया जा रहा था। दरअसल, आरोपी खुद को भाजपा विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि बताता है। वहीं, विधायक ने इस बात से इनकार किया है। वीडियो संज्ञान में आने के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने आरोपी प्रवेश शुक्ला पर NSA लगा दिया। इतना ही नहीं उसके घर पर बुलडोजर चला। 4 जुलाई को आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। वैसे वायरल वीडियो 2020 का है।

सीएम ने एक दिन पहले क्या Tweet किया था

एक दिन पहले शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट किया था- जब से सीधी पेशाब कांड का वीडियो देखा हूं अंतर्मन बहुत व्याकुल है। हृदय पीड़ित से भरा है। मैं उसी समय से दशमत जी से मिलकर उनका दुख बांटना चाहता था। यह विश्वास दिलाना चाहता था कि उन्हें जरूर न्याय मिलेगा। 6 जुलाई को भोपाल में उनके परिवार से मिलूंगा और अपनी संवेदनाएं प्रकट करने के साथ परिवार का ढांढ़स बढ़ाऊंगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट