Mradhubhashi
Search
Close this search box.

स्कूल की मान्यता रद्द, छात्रों का भविष्य लगा दाव पर

स्कूल की मान्यता रद्द, छात्रों का भविष्य लगा दाव पर

विपिन जैन/सनावद – शिक्षा विभाग द्वारा विमला कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल (हिंदी मीडियम) की मान्यता रद्द करने से स्कूल के 550 विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर लग गया है। मान्यता रद्द होने से विद्यार्थियों,पालकों और शिक्षकों में चिंता की लहर व्याप्त है। इस तारतम्य में स्कूल के शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को विधायक सचिन बिरला से भेंट की और स्कूल की समस्या से अवगत किया।

उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग ने स्कूल की मान्यता रद्द करने का कारण बताया है कि स्कूल ने जो जमीन के दस्तावेज प्रस्तुत किए हैं। उसमें खंडवा डायोसिस द्वारा दूसरी विमला कॉन्वेंट स्कूल सनावद का नोटरीकृत पेपर पर जमीन आवंटित करना बताया गया है। अलॉटमेंट पेपर पंजीकृत नहीं है।

इस कारण स्कूल का नाम शिक्षा विभाग के पोर्टल से हटा दिया गया है। स्कूल की प्राचार्य सिस्टर प्रिया ने बताया कि स्कूल प्रबंधन भूमि संबंधी लीज दस्तावेजों को तैयार कर रही है। जो कि आगामी 15 सितंबर तक पूर्ण हो जाएंगे। लेकिन वर्तमान स्थिति में स्कूल का नाम पोर्टल से हटाए जाने के कारण स्कूल के 550 विद्यार्थियों और 35 शिक्षकों का भविष्य अधर में लटक गया है।

इन विद्यार्थियों में 9 वीं से 12 वीं के 226 विद्यार्थी भी शामिल हैं,जिनके समक्ष आगामी वार्षिक परीक्षा में संस्थागत परीक्षार्थी के रूप में नामांकन से वंचित रहने की आशंका प्रबल हो गई है। यदि स्कूल का नाम पोर्टल पर नहीं आया तो विद्यार्थी असंस्थागत हो जाएंगे। जिससे उनके भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लग जाएगा।

ज्ञापन में शिक्षकों ने मांग की है कि शिक्षा विभाग का पोर्टल विमला कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल के लिए शीघ्रताशीघ्र खोला जाए। ताकि विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म और नामांकन संबंधी कार्य 30 सितंबर की निर्धारित तिथि तक पूर्ण किए जा सकें। विधायक ने शिक्षकों और पालकों को आश्वस्त किया कि स्कूल की समस्या के समाधान हेतु भोपाल में शिक्षा मंत्री से मुलाकात करेंगे और किसी भी विद्यार्थी का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।

ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान शिक्षिका शफिया मलिक,साधना अडवाल,ज्योति चौकड़े,मंजुला उजीवाल,रीना चंदेल,सुष्मिता जोशी,कृपाली आदीवाल,रानी तंवर,रेणुका पगारे,मीना चौरे,ज्योति भापकर,निर्मला डानर,कल्पना दुबे,मीनल बेसवार,अनिता सोनी,शिक्षक शंशाक व्यास,ललित जोशी,रौशन राठौर,नागेश निकम उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट