Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी में सरदारपुर अनुभाग का विशेष प्रयास

नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी में सरदारपुर अनुभाग का विशेष प्रयास

अनुभाग में ढाई माह में 21 नाबालिग बालिकाओं को किया गया दस्तयाब

धार – थानों क्षेत्रो में गुमसुदगी के मामले को लेकर पुलिस व थाना प्रभारी के सयोग गुम हुई नाबालिकों को सुरक्षित अपने परिजनों को सौपा वही पुलिस अधीक्षक मनोज कुमारसिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार के मार्ग दर्शन एवं एसडीओपी सरदारपुर आशुतोष पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी सरदारपुर प्रदीप खन्ना एवं उनकी टीम द्वारा दो नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब किया गया गया है।

बात देकी पिछले ढाई माह में एसडीओपी सरदारपुर आशुतोष पटेल के नेतृत्व में सरदारपुर अनुभाग के चार थानों सरदारपुर, राजगढ़, अमझेरा एवं राजौद द्वारा मुस्कान अभियान के तहत 21 नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब किया गया है।

21 प्रकरणों में वर्ष 2021 के 2 प्रकरण, वर्ष 2022 के 6प्रकरण एवं वर्ष 2023 के 13 प्रकरणों में दस्तयाबी की गई है। 21 प्रकरणों में थाना सरदारपुर के 7, थाना राजगढ़ के 4, थाना अमझेरा के 6, एवं थाना राजोद के 4 प्रकरणों में दस्तयाबी की गई है।

इनका रहा योगदान

थाना सरदारपुर से उपनिरीक्षक सरोज बारोड़, एएसआई रानी राठौर, प्रधान आर. कल्पना, प्रधान आर. पूजा पवार, म.आर. लीना डामोर, एसडीओपी कार्यालय से आर बदिया वसुनिया, थाना राजगढ़ से उपनिरीक्षक मगन सिंह वास्केल, म.आरक्षक भूरी, आर. सत्यपाल जाट, थाना राजोद से उपनिरीक्षक विक्रम देवड़ा, हीना, थाना अमझेरा से. विजया, आर. राम बैरागी, आर. राहुल एवं सायबर सेल धार टीम की विशेष भूमिका रही।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट