Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अखिलेश के ‘चिलमजीवी’ बयान पर संत समाज में आक्रोश, माफी की मांग

लखनऊ। जिन्ना का समर्थन करने के बाद अखिलेश यादव अब अपने चिलमजीवी वाले बयान पर घिरते नजर आ रहे हैं। संत समाज ने अखिलेश यादव के इस बयान का विरोध शुरू कर दिया है। अखिल भारतीय संत समिति ने अखिलेश यादव से उनकी चिलमजीवी टिप्पणी पर माफी मांगने को कहा है। संत समाज का कहना है कि सनातन परंपरा के अनुसार, यूपी के सीएम एक सम्मानित और सम्मानित मठ के पीठाधीश्वर हैं। भारत में प्राचीन काल से ही धर्म हमेशा कानून के शासन से ऊपर रहा है। सिर्फ इसलिए कि एक संत को मुख्यमंत्री पद दिया गया, किसी को भी उसे गंदी राजनीति का शिकार बनाने का अधिकार नहीं है, उन्हें निशाना बनाने के लिए संत समाज को लेकर कोई आपत्तिजनक और निम्न स्तरीय टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए।

जितेंद्रानंद सरस्वती ने किया विरोध

स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि अखिलेश यादव और उनके प्रवक्ताओं को संतों का अपमान करने के लिए पूरे संत और सनातन समाज से तुरंत माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव माफी नहीं मांगते हैं तो संत समाज पूरे देश में सक्रिय रूप से घर-घर जाकर उनके खिलाफ जन समर्थन की अपील करेगा।

प्रियंका के निजी सचिव समेत 4 कांग्रेस नेताओं पर मुकदमा

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के निजी सचिव समेत चार लोगों के खिलाफ लखनऊ के हुसैनगंज थाने में केस दर्ज कराया गया है। थाने में दर्ज रिपोर्ट में मारपीट के आरोप लगाए गए हैं। जिन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है उनमें कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह, प्रदेश महासचिव शिव पांडेय और प्रशासन प्रभारी योगेश दीक्षित के नाम भी शामिल हैं।

लखनऊ के हुसैनगंज थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बुधवार की देर रात प्रशांत कुमार नाम के शख्स ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि कांग्रेस के बड़े नेता योगेश कुमार दीक्षित, शिव पांडेय और प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप सिंह ने उनके साथ मारपीट की गई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था ये सभी लोग रात के अंधेरे में ताका-झांकी करते थे, जिसका विरोध किया तो सभी लोगों ने मारपीट शुरू कर दिया। पुलिस ने प्रियंका गांधी के निजी सचिव संदीप समेत चारों कांग्रेस नेताओं को नामजद करते हुए धारा 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट