Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Samsung Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G एकसाथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपना 5जी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है। कंपनी ने A-सीरीज में दो 5जी स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A34 और सैमसंग गैलेक्सी A54 5G लॉन्च किए हैं।दोनों ही स्मार्टफोन डुअल मोड 5जी सपोर्ट करते हैं, यूजर्स इनमें रिलायंस जियो और एयरटेल नेटवर्क पर 5जी सर्विस इस्तेमाल कर सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी A34 ऑसम लाइम, ऑसम ग्रेफाइट, ऑसम वॉइलेट और ऑसम सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ आता है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी A54 ऑसम लाइम, ऑसम ग्रेफाइट और ऑसम वॉइलेट कलर में अवेलेबल है। A54 5G के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 38,999 रुपए वहीं A34 5G के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 30,999 रुपए और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 32,999 रुपए है।

स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy A54 5G में 6.6 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है। फोन में 32MP सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल और बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। Samsung Galaxy A54 5G में 50MP मेन, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 5MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। Samsung Galaxy A54 5G में नया Exynos 1380 प्रोसेसर 8GB तक रैम के साथ मिलता है। इसमें 5000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

कीमत

सैमसंग गैलेक्सी A34 5G के 8GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है. इसका 8GB के साथ 256GB स्टोरेज वेरिएंट 32,999 रुपये में उपलब्ध है. Samsung Galaxy A54 5G के 8GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है. वहीं, इसका 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 40,999 रुपये में उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट