Mradhubhashi
Search
Close this search box.

काँग्रेस की नारी सम्मान योजना के फार्म में बिक रहे है समोसे कचोड़ी

काँग्रेस की नारी सम्मान योजना के फार्म में मिल रहे समोसे कचोड़ी

नारी सम्मान योजना: भाजपा बोली कांग्रेस प्रदेश की महिलाओं को ठगने का काम कर रही है

नारी सम्मान योजना: भोपाल – जैसे-जैसे प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक या रहे दोनों ही दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने मई कोई कसर नहीं छोड़ते इसी तारतम्य मे भाजपा के हाथ एक बड़ा मुद्दा लग गया है मामला है काँग्रेस द्वारा शुरू कि गई नारी सम्मान योजना के फार्म में कचोड़ी समोसे परोसने का है ।

जी हाँ आप ने सही पढ़ा असल में काँग्रेस ने नारी सम्मान योजना के लिए जो फार्म भरवाये थे जिनमे लाभार्थी के सारी गुप्त और संवेदनशील जानकारी भरवायी गई थी ,उन्ही फार्म में एक ठेले पर समोसे और कचोड़ी परोसे जा रहे है वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

अब बीजेपी ने सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि कांग्रेस द्वारा मध्य प्रदेश की माता और बहनों के साथ नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरने के नाम पर छल किया गया है । इसके साथ ही उनकी गोपनीय जानकारी भी सार्वजनिक की जा रही है। ऐसे में बीजेपी ने सवाल पूछा है कि अगर माता और बहनों के साथ कोई साइबर या अन्य अपराध होता है तो क्या कांग्रेस और उसके नेता इसकी जिम्मेदारी लेंगे ।

भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कांग्रेस ने MP की महिलाओं को ठगने का काम किया

काँग्रेस ने कहा यह भाजपा की साजिश

कांग्रेस का दावा है कि यह बीजेपी की साजिश है। कांग्रेस चेयरमैन केके मिश्रा का आरोप है कि भाजपा नेताओं ने ही नारी सम्मान योजना के फॉर्म चुरा कर उनका वीडियो वायरल किया है। मिश्रा के मुताबिक, कमलनाथ की नारी सम्मान योजना से भाजपा भयभीत है और इसी कारण इसे बदनाम करने के हथकंडे अपना रही है।

गौरतलब है कि बीजेपी के सभी नेताओं ने वीडियो वायरल किया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह वीडियो इंदौर से शुरू होकर प्रदेश भर में वायरल हो गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट