Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों के बाद Salman Khan ने इम्पोर्ट की बुलेट प्रूफ SUV

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों के बाद Salman Khan ने इम्पोर्ट की बुलेट प्रूफ SUV

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) और गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) की तरफ से लगातार धमकियां मिल रही हैं, इस बीच मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है. अब एक्टर ने खुद को बचाने के लिए एक नई बुलेटप्रूफ एसयूवी कार इम्पोर्ट किया है.

Salman Khan को लगातार धमकियाँ देकर यह लॉरेंस अब यह कह सकता है कि वो अपने मंसूबो में कामयाब हो गया है। दरअसल सलमान खान ने अपनी कार कलेक्शन में नई बुलेट प्रूफ गाड़ी शामिल कर ली है। सलमान ने ‘निसान’ कंपनी की सबसे महंगी व्हाइट ‘न‍िसान पेट्रोल’ बुलेट प्रूफ गाड़ी खरीदी है। हाल में ही एक्टर को जान से मारने की धमकी भरा ईमेल भी मिला था, जिसके बाद भाईजान ने यह बड़ा फैसला लिया है।

इस बुलेट प्रूफ गाड़ी की खासियत है कि ये सुरक्षा के नजरिए से काफी खास होती है। साउथ एशिया बाजार में यह एसयूवी सबसे लोकप्रिय और मंहगी गाड़ियों में से एक है। इस गाड़ी को विदेश से इंपोर्ट किया गया है। फिलहाल यह इंडियन मार्केट में लॉन्च भी नहीं हुई है। बता दें, सलमान को 18 मार्च को एक धमकी भरा ई-मेल मिला था। इस मामले में गैंगस्टार लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था। पुलिस ने लॉरेंस और गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

इस मेल में लिखा था- ‘गोल्डी बराड़ को तेरे बॉस यानी सलमान खान से बात करनी है। इंटरव्यू देख लिया होगा उसने शायद नहीं देखा हो तो बोल दो देख ले। मैटर क्लोस करना है तो बात करवा दो। फेस टू फेस करना हो तो वो भी बता दो। अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है अगली बार झटका मिलेगा’।

Salman Khan को पिछले काफी समय से जान से मारने की धमकियां मिल रहीं हैं। इस बीच बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाईजान ने पहली बार इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा था कि ‘पूरे इंडिया के भाईजान नहीं हैं, किसी की जान भी हैं हम। भाईजान उनके लिए हैं, जो भाई हैं और उनके लिए जिन्हें हम बहन बनाना चाहते हैं।’ सलमान का जवाब सुन सोशल मीडिया पर फैंस काफी हुए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट