///

आरटीओ एजेंट अपने ही घर से चलाता था ऑफिस, पड़ा छापा

आरटीओ एजेंट अपने ही घर से चलाता था RTO OFFICE, पड़ा छापा

उज्जैन। जिला प्रशासन ने भरतपुर क्षेत्र में आरटीओ के एजेंट प्रदीप शर्मा के ऑफिस पर छापा मारा। वह अपने ही कार्यालय से पूरा आरटीओ ऑफिस संचालित कर रहा था। एजेंट के कार्यालय से बड़ी मात्रा में सरकारी दस्तावेज, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन कार्ड समेत अन्य कागजात मिले हैं।

प्रशसन को लगातार आरटीओ में हो रही धांधली की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने अधीनस्थ अधिकारियों को साथ लेकर यातायात कार्यालय के पास संचालित हिंद यातायात एजेंसी के एजेंट प्रदीप शर्मा के कार्यालय पर छापा मारा। अधिकारियों ने यहां तालाशी ली। इस दौरान यहां बड़ी संख्या में गोपनीय दस्तावेज मिले, जिन्हें आरटीओ कार्यालय में होना था। इसके अलावा बड़ी मात्रा में लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड समेत अन्य दस्तावेज भी मिले हैं। कार्रवाई की खबर पहले ही आरोपी को लग गई थी। इस कारण वह पहले ही फरार हो गया। कार्रवाई एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी के नेतृत्व में की गई। इधर, एडीएम ने कहा कि मामले में आरटीओ संतोष मालवीय की भी मिलीभगत लग रही है। उन पर भी कार्रवाई के लिए कलेक्टर को लिखा जाएगा।