Mradhubhashi

Reservation Politics: 4% मुस्लिम आरक्षण हटा देंगे और इसे SC, ST और OBC के बीच वितरित करेंगे”- अमित शाह | देखे वीडियो

Reservation Politics

Reservation Politics: कोरट्ला – आज देश के गृहमंत्री अमित शाह तेलंगाना के कोरट्ला विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे , इस सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने आज बड़ी घोषणा कर दी उन्होंने अपने भाषण में कहा कि ” आप तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनाईये भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती ही 4% मुस्लिम आरक्षण हम समाप्त कर देंगे और यह चार प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण का जो बचता है वह एससी एसटी और ओबीसी के बीच में बाटेंगे उनके साथ न्याय करने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी

Reservation Politics: उन्होंने कहा कि आप मुझे बताइए हैदराबाद विमोचन दिन मनाना चाहिए नहीं मानना चाहिए निजाम से से तेलंगाना को मुक्ति मिली इसकी स्मृति रखनी चाहिए या नहीं रखनी चाहिए केसीआर ओवैसी के डर से हैदराबाद विमोचन दिन नहीं मानते लेकिन हम ओबीसी से नहीं डरते हैं, आप तेलंगाना में भाजपा की सरकार बनाए हम हैदराबाद विमोचन दिन को स्टेट डे के रूप में मनाएंगे ओवैसी सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट