Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रतलाम नगर निगम: नहीं लगेगा नया कर,17 अप्रैल को बजट पर होगा विचार-विमर्श

रतलाम नगर निगम नहीं लगेगा नया कर 17 अप्रैल को बजट पर होगा विचार-विमर्श

रतलाम। निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित निगम के साधारण सम्मेलन में मेयर इन काउंसिल द्वारा अनुशंसित नगर पालिक निगम रतलाम का वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत किया गया। इस पर विचार-विमर्श एवं निर्णय, स्वीकृति के लिए 17 अप्रैल दोपहर 3 बजे से निगम का साधारण सम्मेलन निगम सभागृह में आयोजित किया जाएगा।

निगम के साधारण सम्मेलन में महापौर प्रहलाद पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि नागरिकों के ऊपर बढ़ती हुई महंगाई, कोरोना काल एवं आमजन की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2023-2024 में बजट में कोई नया कर एवं करों में वृद्धि नहीं की गई है। नगर के नागरिकों की शिकायत सर्वाधिक सफाई व्यवस्था से संबंधित है, इसका हल महापौर हेल्पलाइन के माध्यम से निकाला जा रहा है।

सफाई व्यवस्था सुचारू हो इस संबंध में नगर निगम द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत 2 नए जोन बनाए गए, साथ ही रतलाम शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में प्रथम स्थान दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि शहर को सुंदर एवं सुविधायुक्त बनाने तथा आम व्यक्ति को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए विभिन्न मदों में यथोचित बजट का प्रावधान किया गया है।

जिसके तहत समस्त मेलों एवं सास्कृतिक कार्यक्रम के लिए 107.00 लाख, खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के लिए 10 लाख, सड़कों की मरम्मत के लिए 900 लाख, स्कूल मरम्मत एवं फर्नीचर के लिए 50 लाख, वाहनों की मरम्मत के लिए 141 लाख, निगम भवन/वर्कशॉप व अन्य सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 470 लाख, स्टेडियम अन्य खेल मैदान निर्माण के लिए 50 लाख, नवीन उद्यान विकास के लिए 370 लाख, सड़कों का डामरीकरण/सीमेंट-कांक्रीट ब्लॉक के लिए 5035 लाख, पुलियाओं के चौड़ीकरण के लिए 300 लाख, शहर के नाला-नालियो के निर्माण के लिए 500 लाख, पानी की टंकी एवं सम्पवैल निर्माण के लिए 650 लाख, अमृत योजना के दूसरे चरण शहर में नई पाइप लाइन, नई मोटरों आदि के लिए 7000 लाख, नवीन वाहन खरीदी के लिए 610 लाख, कार्यालय में नवीन फर्नीचर निर्माण के लिए 40 लाख, पीपीपी अन्तर्गत कार्य, 1000 लाख, फूड जोन निर्माण के लिए 300 लाख, झील संरक्षण, अमृतसागर तालाब के उन्नयन के लिए 1000 लाख, शहर एव चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए 500 लाख, राजमहल गेट के लिए सौंदर्यीकरण के लिए 25 लाख, विधायक निधि 25 लाख निगम निधि 50 लाख, कायाकल्प योजनान्तर्गत रोड निर्माण के लिए 1000 लाख के साथ कई कार्यों के लिए राशि स्वीकृत की गई।

अनुमानित व्यय होने की संभावना के साथचवालीस लाख पच्चीस हजार अनुमानित बचत का होकर बजट को संतुलित रूप दिया गया है।
निगम के इतिहास में पहली बार बैग के साथ बजट प्रस्तुत
नगर निगम के इतिहास में पहली बार बजट की कॉपी बैग के साथ सदस्यों को प्रस्तुत की गई, जिस पर सदस्यों ने प्रसन्नता जताई। नगर निगम विकास शाखा की विभिन्न आवासीय कॉलोनियों की लीज अवधि एवं अन्य कार्य सफलतापूर्वक करने के लिए निगम के साधारण सम्मेलन में निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा ने निगम आयुक्त एपीएस गहरवार को निर्देशित किया कि विकास शाखा के कार्य पूर्ण करने के लिए अनुभवी अधिकारी-कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए ताकि नागरिकों को लीज अवधि बढ़ाने व अन्य कार्यों के लिए अनावश्यक निगम के चक्कर न लगाना पड़ें। उन्होने यह भी निर्देष दिए कि लीज अवधि बढ़ाने के लिए पहले इंजीनियर सर्वे करें। इसके बाद सर्वे सूची निगम परिषद में रखी जाए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट