Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रतलाम कलेक्टर ने कहा – रबी मौसम के लिए जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध

रतलाम। रतलाम जिले में यूरिया तथा अन्य उर्वरकों की पर्याप्त मात्रा रबी सीजन के लिए वर्तमान में उपलब्ध है। जिले को लगातार रेलवे रेक प्राप्त हो रहे हैं। अभी जिले में 3739 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। डीएपी 5307 मेट्रिक टन, कांप्लेक्स 3452 मेट्रिक टन मात्रा उपलब्ध है। माह नवंबर में अभी चार रेलवे रेक प्राप्त होने वाले हैं। उर्वरक विक्रय तथा वितरण व्यवस्था निरीक्षण हेतु मंगलवार को कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने जावरा तथा सैलाना क्षेत्रों का भ्रमण किया।
कलेक्टर डबल लॉक केंद्रों पर पहुंचे वहां किसानों से चर्चा की।

किसानों ने बताया कि उन्हें उनकी जरूरत के अनुसार पर्याप्त मात्रा में यूरिया तथा अन्य उर्वरक मिल रहे हैं। कलेक्टर ने जावरा में मार्कफेड के डबल लाक केंद्र का निरीक्षण किया, वहां यूरिया की 1977 बोरिया गोडाउन में पाई गई। प्रत्येक बोरी 45 किलोग्राम वजन की है। कलेक्टर ने गोडाउन के अंदर पहुंचकर उर्वरक का स्टॉक देखा। कलेक्टर ने पाज मशीन तथा विक्रय पश्चात् किसानों को दी जाने वाली स्लीप का भी निरीक्षण किया। एसडीएम श्री हिमांशु प्रजापति, उप संचालक कृषि श्री विजय चौरसिया भी उपस्थित थे।

किसान बोले हमें यूरिया मिल रहा है

जावरा में मार्कफेड के डबल लाक केंद्र निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा मौजूद किसानों से चर्चा की गई जो यूरिया अपने घर ले जा रहे थे। कलेक्टर से चर्चा में ग्राम अरजला के किसान रामलाल चंद्रवंशी ने बताया कि वह 2 बोरी यूरिया ले जा रहे हैं, उनको यूरिया मिलने में कोई परेशानी नहीं हुई। अरजला के ही विक्रम चंद्रवंशी ने बताया कि वे 4 बोरी यूरिया, 2 बोरी डीएपी तथा 1 बोरी पोटाश खरीदकर ले जा रहे हैं, उनकी जरूरत के लिए खाद की कोई कमी नहीं है, आसानी से मिल रहा है। कलेक्टर से चर्चा में अरजला गांव के ही किसान राकेश ने भी बताया कि वह 3 बोरी यूरिया ले जा रहे हैं। कारुलाल ने भी 4 बोरी यूरिया खरीदकर अपने घर ले जाने की जानकारी दी। सभी किसान प्रसन्न थे।

कलेक्टर ने जावरा में खाचरोद रोड स्थित गुरु ट्रेडर्स और जावरा फर्टिलाइजर्स प्राइवेट दुकानों का भी निरीक्षण करते हुए वहां उपलब्ध उर्वरक तथा विक्रय की व्यवस्था देखी। स्टॉक रजिस्टर चेक किया। जावरा फर्टिलाइजर्स के विक्रेता ने बताया कि उनके द्वारा 100 बोरी यूरिया विक्रय किया गया है।

फ्लेक्स लगाएं कि यूरिया उपलब्ध है

कलेक्टर ने सैलाना कृषि उपज मंडी परिसर में मार्केटिंग विपणन संघ के उर्वरक विक्रय केंद्र का निरीक्षण किया। इस केंद्र पर 952 बोरी यूरिया का स्टॉक था। किसान लाइन में लगकर उर्वरक प्राप्त कर रहे थे तथा कुछ देर पहले ही एक और ट्रक 50 मेट्रिक टन उर्वरक लाकर परिसर में खडा था। कलेक्टर ने केंद्र पर वितरण व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इसके बाद इफको के उर्वरक विक्रय केंद्र निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने विक्रेता को 266 रुपए 50 पैसे प्रति बोरी यूरिया की रेट लिस्ट तथा स्टाक लिस्ट फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। साथ ही फ्लेक्स पर यह भी लिखने के लिए निर्देशित किया कि यूरिया उपलब्ध है। एसडीएम सैलाना श्री मनीष जैन भी मौजूद थे।

इस दौरान उप संचालक कृषि द्वारा बताया गया कि जिले में 38 हजार 889 मेट्रिक टन कुल उर्वरक प्राप्त हुआ है। इनमें यूरिया 17 हजार 658 मेट्रिक टन, डीएपी 10 हजार 638 मेट्रिक टन, कांप्लेक्स 10 हजार 593 मेट्रिक टन शामिल है। वितरण की स्थिति के बारे में बताया गया कि 13 हजार 919 मेट्रिक टन यूरिया किसानों को वितरित किया जा चुका है। डीएपी की वितरित मात्रा 2 हजार 103 मेट्रिक टन है तथा कांप्लेक्स 3 हजार 790 मेट्रिक टन वितरित किया गया है। अभी जिले के पास 3 हजार 739 मेट्रिक टन यूरिया, 5 हजार 307 मेट्रिक टन डीएपी, 3 हजार 452 मेट्रिक टन कांप्लेक्स उर्वरक उपलब्ध है। नवंबर की संभावित मांग 15 हजार 500 मेट्रिक टन की है। यूरिया की आवश्यकता 10 हजार 000 मेट्रिक टन, डीएपी की आवश्यकता 3 हजार मैट्रिक टन तथा कांप्लेक्स की आवश्यकता 25 हजार 100 मेट्रिक टन संभावित है। जिले को शासन के द्वारा नियमित रूप से रेलवे रैक प्राप्त हो रहे हैं। माह नवंबर में अभी चार रेलवे रेक प्राप्त होने वाले हैं। किसानों को जितनी भी आवश्यकता होगी यूरिया सहित अन्य उर्वरक निश्चित रूप से मिलेगा।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि कृषि तथा अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उर्वरक विक्रय केन्द्रों पर किसानों को उर्वरक विक्रय के दौरान तैनात रहें। कलेक्टर ने कृषि विभाग के मैदानी अमले को निर्देशित किया कि किसानों को गांव में पहुंचकर बताएं कि पर्याप्त मात्रा में आपके लिए यूरिया तथा अन्य उर्वरक उपलब्ध हैं। किसी भी स्थिति में घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट