Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में दुर्लभ गैंग ने हरियाणा से बुलया गैंगस्टर, दो देसी पिस्टल, 26 जिंदा कारतूस, 4 मैगजीन जब्त

इंदौर में दुर्लभ गैंग ने हरियाणा से बुलया गैंगस्टर, दो देसी पिस्टल, 26 जिंदा कारतूस, 4 मैगजीन जब्त

इंदौर। देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब गैंगस्टरों की नजर में आ चुका है। दरअसल क्राइम ब्रांच ने हरियाणा के रोहतक के राहुल राठौर नामक एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से कई लोगों को मौत के घाट उतारने उपयोग किए जाने वाली जिंदा कारतूस सहित देसी पिस्टल भी जप्त की गई है।

बतादें कि दरअसल पिछले ही दिनों क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया था। जो कि किसी बड़ी गैंग को हथियार सप्लाई करने के लिए इंदौर में रुका हुआ था और उसी के बाद क्राइम ब्रांच द्वारा रोहतक हरियाणा का रहने वाले राहुल राठौर नामक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से पुलिस ने दो देसी पिस्टल 26 जिंदा कारतूस और चार मैगजीन बरामद की गई है।

बताया जा रहा है कि यह बदमाश किसी राजनेता या कारोबारी को जान से मारने के लिए इंदौर में आया हुआ था और इसे ऑर्डर पर मर्डर करने के लिए बुलाया गया था। जिसमें दुर्लभ कश्यप की गैंग का नाम भी सामने आ रहा है लेकिन घटना को अंजाम देने से पहले ही मुखबिर की सूचना के आधार पर पत्थर गोदाम रोड से घेराबंदी कर पकड़ा गया।

गैंगस्टर राहुल राठौर पर हत्या हत्या का प्रयास सहित कई प्रकरण विभिन्न राज्यों में दर्ज हैं जिस पर कुल ₹25000 का इनाम भी घोषित है फिलहाल इंदौर क्राइम ब्रांच पकड़ा राहुल से बारीकी से पूछताछ में जुटी हुई है कि वह किस के कहने पर यहां पर रुका हुआ था और किसकी की घात लगाए बैठा हुआ था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट