Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अश्लील-वीडियो से Blackmail विवाहिता से दुष्‍कर्म | मना करने पर Whatsapp group में कर दिया सेंड

अश्लील-वीडियो से ब्लैकमेल कर विवाहिता से दुष्_कर्म मना करने पर Whatsapp group में कर दिया सेंड

Whatsapp group में सेंड करने पर पुलिस ने आरोपी पर दुष्‍कर्म,आईटी एक्‍ट सहित अन्‍य धारा में केस दर्ज किया

धार। नालछा के ग्राम सराय में विवाहिता से दुष्‍कर्म के बाद अश्‍लील वीडियो सोशल मीडिया पर डालने का मामला सामने आया है। आरोपी ने महिला को कई बार Blackmail कर दुष्‍कर्म किया और अश्‍लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नकदी सहित जेवरात लेता रहा। 31 मार्च को आरोपी ने महिला का अश्‍लील वीडियो क्षेत्र के वाट्स एप गु्रप में सेंड कर दिया। महिला ने नालछा थाने आकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। नालछा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्‍कर्म और आईटी एक्‍ट सहित अन्‍य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह मूलत: उज्‍जैन की निवासी है और कुछ दिन से नालछा में रह रही है। प्रेमसिंह पिता रंजीत सिंह तंवर की भाई से दोस्‍ती थी। 5 मई 2018 को प्रेमसिंह ने मोबाइल पर फोन किया और खुद को भाई का दोस्‍त बताया था, जिसके बाद प्रेमसिंह से सामान्य बातें होने लगीं। इसी बीच प्रेमसिंह वाट्सएप पर आई लव यू का मैसेज भेजने लगा। पति ने यह मैसेज देख पीड़िता को बिना बताए आई लव यू टू का रिप्‍लाय दे दिया था। वाट्स एप पर चेटिंग देख मैंने उसे तुरंत डिलीट भी कर दिया। इसके बाद प्रेम आए दिन फोन करने लगा और इंदौर आने की बात कहने लगा। मना करने पर वाट्सएप की चेटिंग भाई को बताने की बात को लेकर Blackmail करने लगा। 22 फरवरी 2019 को प्रेमसिंह से इंदौर मिलने गई तो उसने ब्‍लैकमेल कर बुलाने पर आने को कहा। 30 अप्रैल 2019 को प्रेम ने उसके घर बुलाकर दुष्‍कर्म किया और किसी को बताने पर बदमान करने की धमकी दी, इसी बीच उसने धार, इंदौर की होटलों में दुष्‍कर्म कर वीडियो बनाए और फोटो लिए, जिसे आधार बनाकर करीब 40 से अधिक बार दुष्‍कर्म किया।


वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लिए रुपए और जेवरात
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि प्रेम ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 4 लाख रुपए और सोने की चेन भी ले ली। कई बार आॅनलाइन ट्रांजेक्‍शन के माध्‍यम से भी खाते में रुपए डलवाए। 31 जनवरी 2022 की दोपहर में प्रेम ने इंदौर के निजी होटल में दुष्‍कर्म किया उसका वीडियो भी शूट किया। 31 मार्च 2023 को प्रेमसिंह के बुलाने पर मना किया तो उसने नालछा के वाट्सएप ग्रुप में वीडियो सेंड कर दिया। जब उसे वीडियो डिलीट करने को कहा तो उसने मना कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर प्रेम पर धारा 384 376(1) 376(2)(एन) 506 भादवि, 66 (ई),67 आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।
आरोपी अभी फरार है
नालछा टीआई अभिनव शुक्‍ला ने बताया कि महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी अभी फरार है, जिसकी धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट