Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बिजाना में हुई सामूहिक नकल मामले में 2 शिक्षिका निलंबित

बिजाना में हुई सामूहिक नकल मामले में 2 शिक्षिका निलंबित

शाजापुर। जिले के मोहन बड़ोदिया विकासखंड के बिजाना गांव में 8वीं की बोर्ड कक्षा में बच्चे विज्ञान के पेपर में सामूहिक नकल के मामले में जांच पूरी होने के बाद मंगलवार को दो शिक्षिकाओ को निलंबित कर दिया गया है। जबकि वहां पदस्थ केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष पर कार्यवाही के लिए डीईओ द्वारा उज्जैन जेडी को पत्र लिखा गया है।


गौरतलब है ग्राम बिजाना के शासकीय हाईस्कूल में कक्षा 8वीं की परीक्षा 25 मार्च को हो रही थी। उस दिन का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सभी परीक्षार्थी सामूहिक नकल कर रहे हैं। नकल करते समय किताबों और मोबाईल का उपयोग किया जा रहा है। सामूहिक नकल का यह वीडियो 31 मार्च को वायरल हुआ। वायरल वीडियो डीईओ के पास पहुंचा तो तत्काल ही उन्होंने बीआरसीसी को परीक्षा केंद्र पर भेजा।

इसके बाद दो दिन के अवकाश के पश्चात डीईओ विवके दुबे द्वारा कार्यवाही करते हुए शासकीय प्राथमिक विद्यालय कुमड़ी की शिक्षिका फिरदौस कादरी तथा एकीकृत शासकीय मावि बिजाना की शिक्षिका प्रीति त्रिवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस दौरान दोनों निलंबित शिक्षिकाओं का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय शुजालपुर रहेगा। वहीं वहां पदस्थ केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही के लिए जेडी उज्जैन को डीईओ श्री दुबे द्वारा पत्र लिखा गया है।
अतिथि शिक्षक व उसके साथी ने बनाया था वीडियो
मामले में यह भी सामने आया है कि 25 मार्च कोे मीडिल स्कूल बिजाना में पदस्थ अतिथि शिक्षक आशीष शर्मा एवं एक अन्य व्यक्ति द्वारा परीक्षा केंद्र में उपस्थित होकर शिक्षक शर्मा द्वारा एक मोबाइल छात्रा निशा के हाथ में दिया और दूसरे मोबाइल से वीडियो बनाया गया था। जिसका लिखित बयान भी केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक ने दिया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट