Mradhubhashi
Search
Close this search box.

विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस है रानी कमलापति स्टेशन, जानिए इसकी खासियतें

भोपाल: देश के बेहतरीन और तकनीक से लैस पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत बने पहले रेलवे स्टेशन हबीबगंज का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होने का दावा किया जा रहा है। इसका नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन कर दिया गया है।

हैडलबर्ग रेलवे स्‍टेशन की तर्ज पर हुआ निर्माण

इस स्टेशन के संबंध में कहा जा रहा है कि इसको जर्मनी के हैडलबर्ग रेलवे स्‍टेशन की तर्ज पर आधुनिक बनाया गया है। इस स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने और उतरने वाले यात्रियों के लिए अलग-अलग रास्ते होंगे। इस तरह से यात्रियों के बीच सामान लेकर निकलने के लिए कशमकश नहीं होगी। इस अत्याधुनिक स्टेशन पर सिनेमा, होटल, फूड, शॉपिंग, हॉस्पिटल जैसी आवश्यक सुविधाएं एक ही जगह पर मिलेगी। रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म की ओर मिनी शॉपिंग मॉल का निर्माण किया जा रहा है।

5 स्टार होटल और सुपर स्पेसिलिटी हॉस्पिटल

इस तरह एक नंबर प्लेटफॉर्म की और कॉर्पोरेट बिल्डिंग का भी निर्माण किया जा रहा है। इसमें कंपनियों के ऑफिस होंगे। 5 नंबर प्लेटफॉर्म की तरफ सुपर स्पेसिलिटी हॉस्पिटल और 5 स्टार होटल होगी। इस जगह पर रेलवे स्टेशन, बस और मेट्रो स्टेशन की आपस में कनेक्टिविटी होगी। कमलापति स्टेशन को स्कायवॉक के जरिए तैयार हो रहे मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जाएगा।

162 कैमरों से निगरानी

रानी कमलापति स्टेशन पर 162 हाई रिजोल्यूशन कैमरे लगाए गए हैं। कंट्रोल रूम में बैठकर पूरे स्टेशन पर इनके जरिए नजर रखी जाती है। इन कैमरों के डेटा को डेढ़ सौ टेराबाइट के सर्वर पर एक महीने तक स्टोर कर रखा जाता है। फायर डिटेक्टर से लेकर सुरक्षा से जुड़े अन्य उपकरण यहां इन्स्टॉल किए गए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट