Mradhubhashi
Search
Close this search box.

राजगढ़ कलेक्टर ने जब देखी गंदगी तो उठाया ऐसा कदम

राजगढ़। मन मे अगर कोई ठान ले कि हमे अपने नगर को साफ स्वच्छ सुंदर बनाना है और उसके लिए खुद फावड़ा व तगारी उठा अगर वर्षो से बंद पड़ी गटर में भी कूदना पड़े तो समझना चाहिए कि अब धरातल पर सरकार की मंशा अनुसार काम होना शुरू हो गया है । राजगढ़ में कलेक्टर ने बंद पड़ी नाली को साफ करने के लिए मोर्चा संभाला और उसको साफ किया।

कलेक्टर द्वारा गटर साफ करने का मामला है राजगढ़ शहर का है जहां राजगढ़ स्वच्छता अभियान मैराथन सायकल रैली का समापन दौर चल रहा था। उसी दौरान कलेक्टर नीरजकुमार सिंह की नजर बस स्टैंड पर कई सालों से बंद पड़ी नाली पर पड़ी। कलेक्टर नीरजकुमार ने तुरंत इसको साफ करने की ठानी और फावड़ा लेकर गटर में उतर गए। जैसे ही उनके अधिनस्थ अधिकारियों ने ये देखा वो भी कलेक्टर का अनुसरण कर सफाई में लग गए। कलेक्टर नीरजकुमार सिंह की इस पहल और जज्बे की शहर में हर कहीं प्रशंसा की जा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट