Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Rain Became a Disaster: बाढ़-लैंडस्लाइड से 56 मौतें, हिमाचल में घर से बाहर नहीं निकलने की अपील

Rain Became a Disaster: बाढ़-लैंडस्लाइड से 56 मौतें, हिमाचल में घर से बाहर नहीं निकलने की अपील

Rain Became a Disaster: 56 deaths due to flood-landslide, appeal not to leave the house in Himachal

Heavy Rain in Himachal: बारिश से सात राज्यों में भारी तबाही मची है। पिछले 24 घंटे में 56 लोगों की जान चली गई है। पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली समेत उत्तरी राज्यों में बारिश जैसे हालात हैं।
मनाली में बारिश (Rain) का 52 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। हिमाचल के मुख्यमंत्री ने लोगों से अगले 24 घंटे तक घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। यहां की कई नदी-नहरें खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं हैं। दो जगहों पर बादल फटे हैं। कुल्लू में ब्यास के साथ पार्वती और तीर्थन नदी उफान पर है। अलग-अलग क्षेत्रों में 60 गाड़ियां पानी के तेज बहाव में बह चुकी हैं। कुल्लू के कसौल में 6 गाड़ियां पानी में बह गईं।

हिमाचल में 46 घर जमींदोज हो गए।पंजाब में सतलुज दरिया के पास बसे 15-20 गांव खाली कराए गए हैं। लेह-लद्दाख में भारी बारिश के कारण 450 साल पुराना घर गिर गया।

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक देश की कुल बारिश (Rain) सामान्य से अधिक हो गई है। 9 जुलाई तक सामान्य बारिश 239 मिलीमीटर होती थी। यह आंकड़ा इसे पार कर 243 मिलीमीटर हो गया है, जो 2% अधिक है। दिल्ली में बारिश का 41 साल का रिकॉर्ड टूटा है। गुरुग्राम में सड़कें नदी बन गईं। यमुना में बढ़ते जलस्तर को लेकर चेतावनी जारी है। यह खतरे के निशान के करीब है।

बारिश से कहां-कितनी मौतें
यूपी में 34, हिमाचल में 7, उत्तराखंड में 6, जम्मू-कश्मीर में 4, पंजाब में 3, राजस्थान में 1, दिल्ली में एक मौत हुई है। बीजेपी ने हिमाचल में हेल्पलाइन नंबर 01772831893-9317221289 जारी किए हैं। रविवार को NDRF ने मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी में फंसे चार लोगों को रेस्क्यू किया।

अगले 24 घंटे में यहां हो सकती है भारी बारिश
IMD ने अलर्ट जारी किया है कि अगले 24 घंटे में एक दर्जन राज्यों में भारी बारिश (Rain) होने की संभावना है। इन राज्यों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, गोवा, कर्नाटक और केरल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट