Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Rain Alert: भोपाल, इंदौर समेत 11 जिलों में होगी बारिश, इन जिलों के लिए किया गया Alert जारी

rain-alert-in-mp-22-july-2023

It will Rain in 11 districts including Bhopal, Indore, Alert Issued for these Districts

Today Rainfall Alert: मध्य प्रदेश के 11 जिलों में शनिवार को भी बारिश होगी। कुछ शहरों में भारी बारिश का भी अलर्ट जारी हुआ है। दरअसल, प्रदेश के रायसेन, छिंदवाड़ा जिला से होकर मानसून द्रोणिका गुजर रही है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है। इससे मिल रही नमी से विभिन्न जिलों में बारिश हो रही है।

MP Rain Alert: IMD मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि शनिवार को भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में बारिश होने की संभावना है। इंदौर, उज्जैन, बैतूल, सीहोर समेत 11 जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि 24 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का एक नया क्षेत्र बनने के संकेत मिले हैं। इसके प्रभाव से 25 जुलाई से मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं।

शुक्रवार को कहां-कितनी बारिश हुई
MP Rain Alert: IMD मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मलाजखंड में 16 मिलीमीटर, खरगोन में 11 मिलीमीटर, नर्मदापुरम में आठ मिलीमीटर, धार में आठ मिलीमीटर, सिवनी में पांच मिलीमीटर, नरसिंहपुर में चार मिलीमीटर, इंदौर में 1.2 मिलीमीटर, जबलपुर एवं मंडला में एक मिलीमीटर, पचमढ़ी में 0.8 मिलीमीटर, उज्जैन में 0.6 मिलीमीटर, छिंदवाड़ा में 0.4 मिलीमीटर बारिश हुई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट