Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रुद्राक्ष महोत्सव के कारण बुरे फसे पं. प्रदीप मिश्रा, सीहोर प्रशासन, यातायात एसपी को भी नोटिस भेजे

इंदौर। कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा किए गए रुद्राक्ष उत्सव के बाद अब मुश्किलों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। सीहोर में हुए चक्का जाम को लेकर इंदौर के वरिष्ठ अधिवक्ता ने सीहोर कलेक्टर प्रशासन और यातायात एसपी सहित पंडित प्रदीप मिश्रा को नोटिस भेजकर 7 दिनों में जवाब माँगा है।

दरअसल पिछले सीहोर में हुए रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान जो हालत बने थे उससे हर कोई वाकिफ है। सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान लाखो की संख्या में लोग सीहोर पहुंचे थे जिसमें इंदौर से भोपाल गए दो अधिवक्ताओं को सीहोर के कार्यक्रम में लगे चक्का जाम में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था और वह भोपाल में एक हियरिंग में नहीं पहुंच पाए थे जिसके कारण उन्हें काफी नुकसान हुआ इस पूरे मामले को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता ने बताया कि कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा तो एक महीना पहले से ही रुद्राक्ष महा उत्सव को लेकर सोशल मीडिया से लेकर मीडिया और अन्य स्थानों पर विज्ञापन जारी कर दिया गए थे लेकिन सीहोर की जिला प्रशासन सीहोर के कलेक्टर और यातायात एसपी द्वारा किसी भी तरह की उचित कार्रवाई नहीं की गई जिसके कारण उनके ऑफिस में कार्य करने वाले अधिवक्ताओं को भोपाल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह नोटिस जारी कर 7 दिनों में जवाब तलब करने की बात कही है।

यदि पंडित प्रदीप मिश्रा 7 दिनों में जवाब नहीं देते हैं तो आने वाले दिनों अन्य कदम उठाए जाएंगे इसी के साथ पूरे मामले में पंडित प्रदीप मिश्रा को भी पार्टी बनाया गया है क्योंकि उनके ही द्वारा सीहोर में रुद्राक्ष महाउत्सव बनाया जा रहा था।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट