Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सिंधिया समर्थक मंत्री और विधायक अपने आप को नही मानते भाजपाई – जयवर्धन सिंह

सिंधिया समर्थक मंत्री और विधायक अपने आप को नही मानते भाजपाई - जयवर्धन सिंह

जयवर्धन सिंह : नाराज भाजपा और महाराज भाजपा में बटी पार्टी

विवेक शर्मा/अशोकनगर । मंगलवार को जिले के प्रवास पर आए पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह (jaivardhan singh) ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि सिंधिया जी (jyotiraditya scindia) और उनके विधायक, मंत्री न तो भाजपा को मानते हैं और न ही कांग्रेस को वे तो एक व्यक्ति विशेष को मानते हैं जो सही प्रथा नहीं है। राजनैतिक संगठन में अनुशासन होना चाहिए, पार्टी का सम्मान होना चाहिए, जिस पार्टी ने सिंधिया जी को केन्द्रीय मंत्री बनाया था .

इतना सम्मान दिया उसी कांग्रेस (congress) पार्टी को इन्होंने धोखा दे दिया था और आज भी हम देख रहे हैं कि जो ग्वालियर चंबल संभाग के जो वरिष्ठ भाजपा (bjp) नेता हैं वे भी आज कहां संतुष्ट हैं चाहे नरेन्द्र सिंह तोमर की बात करें चाहे जयभान सिंह पवैया और नरोत्तम मिश्रा, बीडी शर्मा जी की बात करें लेकिन आज जो स्थिति बन रही है उसमें महाराज भाजपा अलग और नाराज भाजपा अलग। ऐसा कभी माहौल भाजपा में नहीं था लेकिन पिछले तीन साल में यह माहौल बन गया है क्योंकि सिंधिया जी के जो विधायक मंत्री हैं वे मानते ही नहीं हैं भाजपा के नेताओं को।

जयवर्धन सिंह पूर्व केबिनेट मंत्री
जयवर्धन सिंह पूर्व केबिनेट मंत्री (jaivardhan singh)

वे तो अपने ही नेता को मानते हैं उन्हीं के लिए काम करते हैं । उन्होंने कहा कि कुछ ही समय पहले यादव समाज का एक सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें सिंधिया जी आए थे लेकिन उसमें क्षेत्रीय सांसद डॉ.केपी यादव को नहीं बुलाया। इसी तरह एक अन्य सम्मेलन जो रघुवंशी समाज का था उसमें भी कोलारस विधायक वीरेन्द्र सिंह रघुवंशी को नहीं बुलाया। ये दोनों सिंधिया से पहले ही भाजपा में चले गए थे, इनको सम्मान क्यों नहीं मिल पा रहा है।

जयवर्धन सिंह (jaivardhan singh) ने भाजपा की लाडली बहना योजना पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश सरकार के खजाने को निजी कार्यक्रमों में लुटाया जा रहा है। एक-एक कार्यक्रम पर दो-दो करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। राघौगढ़ में जो कार्यक्रम हुआ था उसमें करीब 65 लाख रुपये तो बसों से लोगों को लाने में खर्च किए गए थे। साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं को सम्मान राशि देने की शुरूआत भाजपा ने नहीं बल्कि कांग्रेस ने की थी।

हिमाचल में हमारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी (priyanka gandhi) ने 1500 रुपये देने की घोषणा की थी और सरकार बनने के बाद यह राशि महिलाओं को प्रदेश में दी जा रही है। यदि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो दिसंबर महीने से ही महिलाओं को 1500 रुपये की राशि और 500 रुपये में गैस सिलेण्डर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो शर्तें लगाई हैं कि 60 वर्ष से अधिक उम्र 23 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं को सम्मान राशि नहीं मिलेगी, नारी सम्मान योजना में यह सारी शर्तें खत्म की जाएंगी।

जयवर्धन सिंह पूर्व केबिनेट मंत्री (jaivardhan singh)

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट