Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रेस क्लब सदस्य नवागत एस.पी.लोढ़ा जी से मिले

प्रेस क्लब सदस्य नवागत एस.पी.लोढ़ा जी से मिले

बड़ावदा/डॉ प्रदीप बाफना – बड़ावदा प्रेस क्लब के सदस्य अध्यक्ष मनोज जी जोशी, राजेश जी काकानी, प्रवीण जी व्यास डॉ प्रदीप बाफना साथी पत्रकार की नवागत पुलिस अधीक्षक श्री राहुल जी लोढ़ा (एस.पी.लोढ़ा) से मिले साथ ही क्षेत्र व नगर की गतिविधियों पर चर्चा हुई साथ ही एक आई पी एस की सोच व मानवता का उदाहरण भी देखने का मिला।

एस.पी.लोढ़ा ने बताया कि मेरी रतलाम जोइनिंग के दिन देखा कि मेरा ऑफीस पहली मंजिल पर है मेरे क्षेत्र के लोग में बुजुर्ग बीमार व्यक्ति अगर मुझसे संपर्क करने आएगा तो उसे सीढ़िया चढ़नी होगी तभी मेने निश्चित किया कि में अपना ऑफिस ground floor (नीचे) बैठ कर समस्या सुनुगा। बहुत जल्दी पुलिस अधीक्षक कार्यालय भुतल में शिफ्ट होगा।।

प्रेस क्लब सदस्य नवागत एस.पी.लोढ़ा जी से मिले

साथ ही नगर की समस्या के लिए भी चर्चा की तो बताया कि इन्दोर में पदस्थ रहे सीनियर पुलिस अधिकारी कमलेश शर्मा को बड़ावदा थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ किया शर्मा ने तीन दिन पहले ही इन्दोर से आकर बड़ावदा थाना प्रभारी का पदभार ग्रहण किया है।एस.पी.लोढ़ा ने यह भी बताया कि पुलिसिंग को लेकर लोगो मे जो भृम है उसे खत्म करना है पुलिस की कार्यप्रणाली में है जिसमे सुधार भी होगा में पहले दिन से ही हर एक थाने पर पहुँच कर वहा की कार्यप्रणाली को देख रहा हु।

अपराधियों में पुलिस का ख़ौफ़ रहे और खासकर हमे एन डी पी एस पर ज्यादा फोकस करना होगा कारण की 17 से 21 वर्ष के बच्चे नशे की गिरफ्त में आ रहे है जो अपना शरीर खोखला बना लेते है।इस कारण नशा के कारोबारी व लिप्त लोगों को बख्शा नही जाएगा। बहुत जल्दी बड़ावदा थाने का निरीक्षण भी बाकी है में वहां भी आऊँगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट