Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Pregnancy Salaiva Test: बाजार में किट लॉन्च, सिर्फ 3 मिनट , में थूक से होगी प्रेग्नेंसी की जांच

Pregnancy Salaiva Test थूक से होगी प्रेग्नेंसी की जांच बाजार में किट लॉन्च,

Pregnancy Salaiva Test: किट को इजरायल बेस्ड बायोटेक कंपनी सलाइनोस्टिक ने तैयार किया है।

Pregnancy Salaiva Test: महिलाओं को अब सिर्फ थुंक ( सलाइवा )Pregnancy Salaiva Test की जांच से उनके गर्भवती होने का पता चल सकता है। यह खास प्रेग्नेंसी किट ब्रिटेन और आयरलैंड के बाजारों में उतार दी गई है । किट को इजरायल बेस्ड बायोटेक कंपनी सलाइनोस्टिक ने तैयार किया है। बीते साल इस खास प्रेग्नेंसी किट को 300 महिलाओं पर सफलतापूर्वक ट्रायल किया गया था।

महिलाओं को अब सिर्फ थुंक ( सलाइवा )Pregnancy Salaiva Test की जांच से उनके गर्भवती होने का पता चल सकता है। यह खास प्रेग्नेंसी किट ब्रिटेन और आयरलैंड के बाजारों में उतार दी गई है । किट को इजरायल बेस्ड बायोटेक कंपनी सलाइनोस्टिक ने तैयार किया है। बीते साल इस खास प्रेग्नेंसी किट को 300 महिलाओं पर सफलतापूर्वक ट्रायल किया गया था। जांच के लिए

Pregnancy Salaiva Testमहिला को किट की एक स्टिक को अपनी मुंह में कुछ सेकंड के लिए रखना होगा, जिससे महिला का थूक उस पर लग जाए । यह स्टिक फिर इसे एक प्लास्टिक ट्यूब में ट्रांसफर कर देगी, जहां बायो केमिलकल रिएक्शन होती है। इसके बाद महिला गर्भवती Pregnancy Salaiva Test है या नहीं, इसका रिजल्ट मिल जाएगा। कंपनी के आरोन पालमन ने बताया कि इंसान की लार के जरिए कम समय में ही कई बीमारियों की पहचान हो सकती है।

Pregnancy Salaiva Test: यह बीमारियों, वायरसों और हार्मोंस की जांच के लिए सबसे आसान और साफ सुथरा तरीका है। पालमन का दावा है कि ये नया प्रोडक्ट Pregnancy Salaiva Test प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए खून और यूरीन की जरूरत को ही खत्म कर देगा। नए प्रेग्नेंसी किट को इस्तेमाल करना बेहद आसान है। जांच के लिए महिला को किट की एक स्टिक को अपनी मुंह में कुछ सेकंड के लिए रखना होगा, जिससे महिला का थूक या लार उसपर लग जाए।

Pregnancy Salaiva Test: यह स्टिक फिर इसे एक प्लास्टिक ट्यूब में ट्रांसफर कर देगी, जहां बायो केमिलकल रिएक्शन होती है। इसके बाद महिला गर्भवती है या नहीं, अधिकतम15 मिनट के भीतर ही रिजल्ट मिल जाएगा। कंपनी का दावा है कि शुरुआती संकेत 3 मिनट में ही दिखाई देने लगते हैं। ये नई परीक्षण तकनीक पर आधारित है जो एचसीजी का पता लगाता है। गर्भावस्था के लिए विशिष्ट हार्मोन है जो भ्रूण के विकास के लिए गर्भाशय को तैयार करने में मदद करता है। कंपनी का दावा है कि सैलिस्टिक अत्यधिक सटीक प्रारंभिक गर्भावस्था का पता लगाता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट