Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, जहरीली शराब बेचने वालों को धर-दबोचा

आगर मालवा। जिले में जहां अवैध शराबों का धंधा फल फूल रहा है, वही पुलिस भी अवैध शराब तस्करों के मंसूबो को नाकाम करने में सफलता हासिल कर रही है।

पुलिस ने बताया कि रविवार व सोमवार की रात को मुखबिर से सूचना मिली कि तनोडिया की ओर से एक बोलेरो पिकअप वाहन एमपी 11जी 5185 में अवैध शराब लाई जा रही है । जिसपर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नाकाबन्दी कर उक्त वाहन को चेक किया तो उसके अंदर रखी 4 केनों में 150 लीटर कच्ची शराब व 1 केन में 35 लीटर जहरीली शराब मिली। जिसकी कीमत 29000 हजार रुपये पुलिस द्वारा बताई गई। जहां पुलिस ने शराब के वाहन सहित जीवन पिता कंवर लाल यादव निवासी उमरपुर , भगवान पिता नागु लाल मालवीय निवासी आगर , विष्णु पिता पप्पू मालवीय निवासी आगर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके विरुद्ध धारा 43(2),49(a) आबकारी अधिनियंम के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अवैध शराब को पकड़ने में प्रधान आरक्षक महेश पाटीदार, आरक्षक शिवम यादव,आरक्षक दिनेश की अहम भूमिका रही।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट