Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पुलिस की अवैध हथियार तस्‍करी पर बडी कार्रवाई

पुलिस की अवैध हथियार तस्‍करी पर बडी कार्रवाई

एक तस्‍कर गिरफ्तार, 24 फायर आर्म्स और 10 जिंदा कारतूस जब्त

अवैध हथियार तस्‍करी पर पुलिस की 15 दिनों में दो बडी कार्रवाई, लाखों के हथ‍ियार जप्‍त

आशीष यादव/धार – फोटो दिखाकर करते थे सौदा, सिगलीकरो से कम कीमत में खरीदकर मंहगे भाव में बेचते थे तस्‍कर
धार। अवैध हथियार तस्‍करी करने वाले गिरोह का कुक्षी पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपी एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्‍जे से लाखों रुपए के हथियार बरामद किए है।

15 दिनों में कुक्षी पुलिस की अवैध हथियार तस्‍करों पर यह बडी कार्रवाई है। दोनों कार्रवाई में कुक्षी पुलिस ने 54 फायर आर्म्स एवं 40 जिंदा कारतूस किए हैं जब्त। गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी क्षेत्र से हथियार लेजार तस्‍करी कर चुका था। कुक्षी पुलिस की कार्रवाई से प्रभावित होकर पुलिस अधीक्षक ने टीम को नगद ईनाम देने की घोषाण की।

माफ‍िया अभियान के तहत पुलिस को मिली सफलता : दरअसल पुलिस महानि‍रीक्षक राकेश गुप्‍ता के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने अवैध हथ‍ियार बनाने और बेचने वालों पर कार्रवाई करने के लिए धार जिले के कुछ इलाकों पर विशेष ध्‍यान केंद्रीत किया साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्‍टर इंद्रजीत बाकलवार के कुशल दिशा निर्देशन में जिले के समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को अवैध हथियार, आर्म्स निर्माण एवं विक्रय करने वाले आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।

एसडीओपी कुक्षी सुनील गुप्‍ता के मार्गदर्शन में कुक्षी थाना प्रभारी राजेश यादव ने अवैध हथियार बनाने और बेचने वालों पर कार्रवाई के लिए एक गठित की थी। टीम को रविवार रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली कि कुक्षी के बाग रोड पर एक व्‍यक्ति काले रंग का झाेेेला लेकर खडा है जिसके पास भारी मात्रा में अवैध हथ‍ियार है।

मुखबिर की सूचना पर एसडीओपी सुनील गुप्‍ता ने गंभीरता से लेते हुए दो टीमों गठित की। एक टीम का नेतृत्‍व एसडीओपी सुनील गुप्‍ता ने किया और दूसरी टीम का कुक्षी थाना प्रभारी राजेश यादव ने। पुलिस टीमों को देख आरोपी भागने लगा जिसे टीमों ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पुलिस को उसके पास से 2 पिस्‍टल, 22 देशी कट्टे, 10 जिंदा कारतुस मिले। पुलिस ने पुछताछ में आरोपी ने अपना नाम गोपाल पिता रुमाल सिंह बताया। पुलिस ने आरोपी पर आर्म्‍स एक्‍ट की धाराओं मे प्रकरण दर्ज किया है।

पूर्व मे पकडी गई अवैध हथि‍यारो की खेप से जुडे तार – पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बातया कि 15 दिन पहले कुक्षी पुलिस ने दमोह के हथियार सौदागर सुदीप अहिरवार को गिरफ्तार किया था। रिमांड के दौरान सुदीप ने पुलिस को गोपाल का नाम भी बताया था। सुदीप ने पुलिस को बताया था कि गोपाल अवैध हथि‍यार की खरीदी ब्रिकी में सक्रिय है। सुदीप केे इनपुट पर कुक्षी पुलिस ने गोपाल को गिरफ्तार किया। पुलिस गोपाल से पुछताछ कर रही है जिसमें अवैध हथ‍ियार बनाने और बचने वालों गिरोह शामिल अन्‍य लोगो को गिरफ्तार किया जाए।

कार्रवाई में इनकी रही भूमिका :

उक्‍त कार्रवाई में एसडीओपी कुक्षी सुनील गुप्‍ता, थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव, उप निरीक्षक विजय वास्‍कले, संतोष पाटीदार, नारायण सिंह कटारा, जितेंद्र बघेल, सह उप निरीक्षक चंचल चौहान, विमल त्रिपाठी, निलेश मालवीय प्रधान आरक्षक प्रमोद डागा, आरक्षक व‍िमल त्रिपाठी, निलेश मालवीय, प्रामेदा डागा, बिशन मुलाल्‍दा, जितेंद्र कुश्‍वाह, भुरसिंह रविन्‍द्र व प्रदीप की विशेष भूमिका रही।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट