Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इन्दौर में नकली विदेशी शराब बनाने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 लाख रूपये का माल जब्त

इंदौर। इन्दौर क्राइम ब्रांच को ऑपरेशन प्रहार के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नकली अवैध शराब बनाने वाले ठिकाने पर छापा मार कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दो आरोपीयो को पकड़ा है।

दरसअल इन्दौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांधी नगर थाना क्षेत्र के समर्थ रेसिडेंसी कॉलोनी में एक घर के अंदर मिलावटी नकली अवैध अंग्रेजी शराब बनाने का कारखाना संचालित किया जा रहा है। सूचना मिलते ही इन्दौर क्राइम ब्रांच ने तुरंत दबिश देकर आरोपियो की घेराबंदी कर उन्हने गिरफ्तार किया। आरोपीयो से पूछताछ करने पर अपना नाम अमित कुमार जैन उर्फ सोनू और आनंद जटिया बताया है।

वही पुलिस ने मौके से ब्रांडेड कंपनी के रैपर और बोतल का उपयोग कर बोतल में नए ढक्कन पैकिंग कर नकली शराब का निर्माण का सामान सहित लगभग 600 लीटर नकली अवैध शराब, प्रेशर मशीन, शराब के ढक्कन, प्लास्टिक के खाली क्वार्टर समेत लगभग 6 लाख रूपये का माल जब्त किया है।

इंदौर से क्राइम भाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट