Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लायंस क्लब द्वारा शास. महाविद्यालय में पौधारोपण किया गया

लायंस क्लब द्वारा शास. महाविद्यालय में पौधारोपण किया गया

कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ सोशल वर्क एम ओ यू के अंतर्गत हुई सामाजिक एवं पर्यावरण सुधार गतिविधियों की शुरुआत

मेरी माटी मेरा देश” वसुधा का संवर्धन स्लोगन के साथ विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह किया।

विपिन जैन/सनावद – प्रदुषण की वैश्विक समस्या पर ध्यान केंद्रित कर धरती को प्रदुषण मुक्त कर हरा-भरा बनाने की दिशा में लायंस डिस्ट्रिक्ट के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर्यावरण सुधार एवं बचाव के अंतर्गत लायंस क्लब सनावद सिटी द्वारा वृक्षारोपण कार्य शासकीय महाविद्यालय परिसर में कालेज के विद्यार्थियों के साथ किया गया,जहां अध्ययनरत छात्र-छात्राएं समय-समय पर क्लब सदस्यों के साथ पौधों की देखरेख एवं सिंचाई कार्य भी करेंगे। तार फेंसिग क्षेत्र में पौधारोपण से उनके विकास की उत्तम संभावना रहेगी।।बिल्वपत्र एवं विभिन्न फूलों के पौधे रोपे गए।

लायंस क्लब अध्यक्ष जाकिर हुसैन अमी, सचिव महेश बिरले,राधेश्याम अग्रवाल,कमल पटेल,शिशिर देसाई, प्राचार्य डॉ के आर कुमेकर, डॉ श्रवण कोहरे, प्रो संगीता पाटीदार, प्रो आई एस पंवार, दीपक सिंह परिहार, विश्वनाथ नामदेव, धर्मेन्द्र दागोड़े,पवन के साथ समाज कार्य के विद्यार्थी दीपक शिंदे, कुनाल सांवले,रोशनी बांकुरे,अर्जुन सोलंकी,वैष्णवी सोलंकी, तुलसीराम रोकड़े,हर्ष मिश्रा आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट