Mradhubhashi
Search
Close this search box.

शराबबंदी वाले, बिहार में बीच सड़क पर शराब लूटने लगे, वीडियो ने खोली Dry State की पोल

शराबबंदी वाले, बिहार में बीच सड़क पर शराब लूटने लगे, वीडियो ने खोली Dry State की पोल

Bootlegging in Bihar: सुशासन बाबू यानी नीतीश कुमार आए दिन शराबबंदी को लेकर अपनी पीठ थपथपाते हैं। बिहार को ड्राई स्टेट बताते हैं। दूसरे राज्यों द्वारा बिहार की शराबबंदी कानून को अपनाने की बात कहते हैं, लेकिन उनके प्रदेश में ही खुलेआम शराब की लूट हो रही है। लोग सड़क पर शराब लूट रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

घटना बेगूसराय जिले के बछवाड़ा की है। एनएच-28 पर एक ट्रक पलट गया। इस ट्रक में सड़े आम और नींबू लदे थे। इसके नीचे अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पड़ी थी। ट्रक पलट तो पहले सड़े आम और नींबू सड़कों पर पसर गए। इसके बाद लोगों ने देखा की अंग्रेजी शराब की भी सैकड़ों बोलतें गिरी हुईं हैं। फिर तो सैकड़ों लोग वहां जुट गए और शराब की बोतलें लूटने लगे।

शराबबंदी वाले, बिहार में बीच सड़क पर शराब लूटने लगे, वीडियो ने खोली Dry State की पोल
शराबबंदी वाले, बिहार में बीच सड़क पर शराब लूटने लगे, वीडियो ने खोली Dry State की पोल
शराबबंदी वाले, बिहार में बीच सड़क पर शराब लूटने लगे, वीडियो ने खोली Dry State की पोल
शराबबंदी वाले, बिहार में बीच सड़क पर शराब लूटने लगे, वीडियो ने खोली Dry State की पोल

चालक और सह चालक फरार

एनएच-28 पर रानी पंचायत की मुख्य सड़क पर शराब लदा ट्रक पलटते ही चालक और सह चालक वहां से फरार हो गए। बछवाड़ा पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। एक शख्स को भी हिरासत में लिया गया है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार का कहना है कि वाहन मालिक का पता लगाकर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट