Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पीसी शर्मा का आरोप दुकानदारों की सुंदरता खत्म कर बनाई गई स्मार्ट रोड

भोपाल। पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा ने आज स्मार्ट सिटी के तहत टीटी नगर मे बनाए गए हाट बाजार में विस्थापित होने वाली 140 दुकानों के स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान स्मार्ट सिटी के अधिकारी और दुकानदार भी मौजूद रहें। गौरतलब है कि बरसात में हाट बाजार में जल भराव और अव्यवस्थओं के चलते कोई भी दुकानदार हाट बजार में जाने को तैयार नही है। उन्ही आव्यवस्थाओं को लेकर पूर्व मंत्री शर्मा ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण करने के बाद पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत जवाहर चौक के दुकानदारों को टीटी नगर स्टेडियम के सामने अलर्ट की गई दुकानों का निरीक्षण किया है। उन्होंनो कहाँ कि जो दुकाने टीटी नगर स्टेडियम के सामने दी गई वह व्यापारियों को पसंद नहीं आ रही है। पीसी शर्मा ने कहा कि प्लाट नंबर 47 और 49 वालीं जगह पर ही 8 बाय 8 की दुकाने लेने के लिए दुकानदार प्रयासरत हैं। पीसी शर्मा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जिस स्मार्ट रोड की सुंदरता पाने के लिए इन दुकानों की सुंदरता को खत्म किया गया है, इसलिए इनकी जो मांगे जायज हैं उस पर सरकार को और नगर निगम को अमल करना चाहिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट