Mradhubhashi
Search
Close this search box.

3 मांगों को लेकर पटवारियों ने काम बंद किया

इंदौर। जिला सहित पूरे मप्र के करीब 19 हजार पटवारी अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इसके पहले वे बीते सप्ताह तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर गए थे। मंगलवार से एक बार फिर से उन्होंने कलमबंद हड़ताल शुरू कर दी है। इस हड़ताल से सबसे बड़ी समस्या छात्रों को आने वाली है, जिन्हें जाति या अन्य प्रमाण पत्र की जरूरत होती है। इसके अलावा राजस्व के मामले में अटक गए हैं।

200 से ज्यादा आवेदन छात्रों से जुड़े सर्टिफिकेट के लिए ही लग रहे हैं

बता दें कि अधिकांश प्रमाण पत्रों के लिए पटवारियों की रिपोर्ट और हस्ताक्षर लगते हैं। अभी लोक सेवा गारंटी में हर दिन औसतन 200 से ज्यादा आवेदन छात्रों से जुड़े सर्टिफिकेट के लिए ही लग रहे हैं। इसी तरह बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में फसल, घर आदि नुकसानी के लिए भी इनकी रिपोर्ट लगती है। साथ ही राजस्व के लगभग सभी कामों में पटवारी की रिपोर्ट लगती है। इस हड़ताल के चलते ये सभी काम प्रभावित हो रहे हैं। पटवारी 2800 ग्रेड पे, गृह जिले में नियुक्ति और विभागीय परीक्षा पास होना जरूरी नहीं हो, इसकी मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट