Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में जहरीली शराब से ASI की मौत की आशंका

इंदौर। इंदौर के हीरानगर थाने में तैनात ASI की संदिग्ध मौत हो गई। सोमवार देर शाम ASI को शराब खरीदते देखा गया था। आशंका है कि ASI की मौत जहरीली शराब से हुई है, हालांकि पुलिस अफसर पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।

थाना प्रभारी अभय नीमा ने बताया कि ASI अजय सिंह कुशवाहा (48) का परिवार कबीर खेड़ी में रहता है। मंगलवार सुबह परिवार ने जानकारी दी कि अजय घर में बेसुध पड़े हैं। शरीर किसी तरह की हरकत नहीं कर रहा है। उन्हें प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। थाने के स्टाफ का कहना है कि अजय सिंह 5 महीने पहले ही हीरानगर थाने में पदस्थ हुए थे। इससे पहले वह अजाक थाने में तैनात थे। देर रात उन्हें एक सहकर्मी द्वारा परदेशीपुरा स्थित देसी शराब की दुकान पर शराब खरीदते हुए देखा गया था। पिछले महीने ही 24 जुलाई को सारे स्टाफ ने उनका बर्थडे मनाया था।

बेटी जाने वाली थी विदेश

परिवार का कहना है कि अजय की बेटी दिशा 14 अगस्त को अमेरिका जाने वाली थी। वहां सॉफ्टवेयर कंपनी में उसका सिलेक्शन हुआ है। उसे 1 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप भी मिली है। बेटी का अमेरिका की कंपनी में सिलेक्शन होने के बाद अजय काफी खुश थे। बेटी की फ्लाइट का टिकट बुक करने लिए वह दिल्ली जाने वाले थे। अजय का 17 साल का बेटा भी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट