Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बिजलीकर्मियों ने किया अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन

बड़वाह। बड़वाह में बिजलीकर्मियों की राष्ट्रीय समन्वय समिति नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी इम्प्लॉईज एन्ड इंजीनियर्स ( एनसीसीओईई ) के आव्हान पर बिजली कर्मचारी व इंजीनियर ने एक दिवसीय संपूर्ण कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया।

संसद की बिजली मामलों की स्टैंडिंग कमेटी को भेजा जाना चाहिए

नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी इम्पलॉईस एन्ड इंजीनियर्स ने केंद्र सरकार से मांग की है, कि बिजली कानून में व्यापक बदलाव वाले इस बिल को जल्दबाजी में पारित करने के बजाय इसे संसद की बिजली मामलों की स्टैंडिंग कमेटी को भेजा जाना चाहिए और कमेटी के सामने बिजली उपभोक्ताओं और बिजली कर्मियों को अपने विचार रखने का पूरा अवसर दिया जाना चाहिए।

प्रदर्शन के दौरान यूनाइटेड फोरम के जिला संयोजक दिलीप शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम को उपकेन्द्र एवं शिफ्ट ड्यूटी के कार्यों से अलग रखा गया है। इस दौरान जितेंद्रसिंह चौहान, अवधेश शर्मा, अनिल केसरवानी, धीरज पाटीदार, संदीप पाटिल, कैलाश नागर आदि मौदू रहे।

बड़वाह से मृदुभाषी के लिए विपिन जैन की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट