Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रतलाम में ट्रिपल मर्डर से दहशत, पिता और दो बेटों के रस्सी से बंधे शव मिले

रतलाम। मध्यप्रदेश में चार दिन के भीतर ट्रिपल ब्लाइंड मर्डर की दूसरी घटना रतलाम में हुई। रतलाम में पिता और दो बेटों को मारकर कुएं में फेंक दिया गया। इसके पहले दीपावली के दिन होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा स्थित बानापुरा में भी एक व्यापारी दंपति सहित तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी। रतलाम जिले के सैलाना थाना क्षेत्र स्थित ग्राम देवरूड़ा में ट्रिपल मर्डर की घटना हुई है। यहां पैंतीस साल के एक किसान लक्ष्मण मांगू भाभर की लाश उसके खेत के कुएं में मिली। उसके साथ लक्ष्मण के दो बेटों विशाल (13) और पुष्कर (8) की लाश भी मिली। इनके शवों में रस्सी बंधी होने पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि उनकी हत्या के बाद लाशों को कुएं में फेंका गया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को परिजनों ने जमीनी विवाद के बारे में बताया है जिसके आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

इस तरह मिले शव

पुलिस के अनुसार हत्या का कारण जमीन विवाद होने का शक है। लक्ष्मण रविवार सुबह खराब मोटर सुधारने खेत गया था। वहां उसने मोटर को कुएं से बाहर निकाल रखा था। शाम तक जब किसान और उसके बच्चे नहीं लौटे तो उन्हें ढूंढने के लिए परिजन सक्रिय हुए। लोग कुएं के पास गए तो शंका होने पर कुछ युवकों ने कुएं में उतरकर तलाशना शुरू किया तो वहां उन्हें तीनों के शव पानी की मोटर से बंधे दिखाई दिए। इस पर पुलिस को सूचना दी गई।

ग्रामीणों ने यह बताया

कुछ ग्रामीणों ने बताया कि लक्ष्मण भाभर (35) का जमीन को लेकर उनके चाचा के परिवार से विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले ही जमीन का बंटवारा हुआ है। दिवाली के पहले और रविवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। मृतक के परिजन ने हत्या करने के आरोप लगाए हैं। परिजन ने बताया कि देर शाम लक्ष्मण भाभर, उनके बेटे पुष्कर (8) और विशाल (13) गायब हो गए थे। खोजबीन के बाद भी तीनों नहीं मिले तो रात 11 बजे पुलिस को सूचना दी गई। सुबह तीनों के शव कुएं में मिले।

संदिग्धों से हो रही पूछताछ

तीनों के शव बाहर निकाल लिए गए। सूचना मिलने पर सैलाना थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर दल के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

रतलाम में दूसरा मामला

रतलाम में एक साल में ट्रिपल मर्डर का यह दूसरा मामला है। एक साल पहले रतलाम के जवान नगर मुक्तिधाम के पास एक परिवार के तीन लोगों की लूटपाट के इरादे से घुसे बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में मुख्य आरोपी दिलीप देवल पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था।

उधर होशंगाबाद में दहशत

होशंगाबाद जिले के बानापुरा की दुर्गा कॉलोनी में तीन दिन पहले पति, पत्नी और बेटे की सनसनीखेज हत्या हो गई थी। हत्या के बाद कॉलोनी के लोगों में दहशत का माहौल है। दुर्गा कॉलोनी का जो रास्ता पहले व्यस्त रहता था, अब उस मार्ग पर सन्नाटा पसरा हुआ है। हालात यह हैं कि लोग घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं। परिवार के लोग बच्चों को खेलने जाने देने से बच रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट