Mradhubhashi
Search
Close this search box.

PAK vs AUS: महज तीन गेंदों में टी-20 विश्व कप के हीरो शाहीन अफरीदी बन गए विलेन

PAK vs AUS: लंबे समय बाद भारत को हराकर पाकिस्तान में हीरो बने पाक गेंदबाज शाहीन अफरीदी को टी-20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने महज तीन गेंदों में विलेन बना दिया। इस तरह से इस हार के साथ पाकिस्तान टी-20 विश्व कप से बाहर हो गया।

ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से हराया

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया और इसके साथ ही पाकिस्तान का टी-20 विश्व कप जीतने का सपना टूट गया। एक रोमांचक मुकाबले में शाहीन ने अपने आखिरी ओवर में 22 रन दिए और इस तरह से पाकिस्तान के हाथों से जीत फिसल गई। मैथ्यू वेड ने 19वें ओवर में लगातार तीन बालों पर शाहीन अफरीदी की गेंदों पर छक्का लगाते हुए मैच को ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में झुका दिया। अंतिम दो ओवर में कंगारू टीम को जीत के लिए 22 रनों की जरूरत थी।

तीन ओवर में दिए थे सिर्फ 14 रन

इससे पहले अफरीदी ने तीन ओवर में सिर्फ 14 रन दिए थे। इसी का ख्याल रखते हुए कप्तान बाबर आजम ने अपने भरोसेमंद बॉलर को 19वें ओवर में गेंद थमाई थी। अफरीदी ने शुरूआत अच्छी की और पहली दो गेंदों पर सिर्फ एक रन दिया। तीसरी गेंद पर किस्मत उनको दगा दे गई हसन अली ने उनकी बॉल पर कैंच छोड़ दिया।

वेड ने ऑस्ट्रेलिया को पहुंचाया फाइनल में

अब ऑस्ट्रेलिया को 9 गेंदों पर 18 रन बनाने थे और अगली तीन गेंदों पर वेड ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचा दिया। वेड ने शाहीन की अगली तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए और टूर्नामेंट के हीरो इस तरह से महज तीन गेंदों में विलेन बन गए। ऑस्ट्रेलिया टीम की स्थिति उस वक्त खराब हो गई थी जब वह 96 रनों के स्कोर पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन मार्क्स स्टोयनिस और मैथ्यू वेड के बीच हुई 81 रनों की तूफानी साझेदारी ने पाकिस्तान से जीत छीन ली। इससे पहले पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान की 67 और फखर जमां की 55 रनों की शानदार पारी के दम पर 4 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट