Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हमारे यहां प्रजातंत्र इतना मजबूत है कि मीडिया को कोई गुलाम नहीं बना सकता – दीपक चौरसिया

हमारे यहां प्रजातंत्र इतना मजबूत है कि मीडिया को कोई गुलाम नहीं बना सकता - दीपक चौरसिया

न्यूज की विश्वसनीयता आज के समय में मीडिया के लिए सबसे बडी चुनौती – कैलाश विजयवर्गीय

आशीष यादव/धार-भारत मे प्रजातंत्र इतना मजबूत है कि यहां पर मीडिया को कोई गुलाम नहीं बना सकता आज मीडिया पर आरोप लगते है मीडिया बिक गया है मीडिया बट गया है यह गलत है हमारे यहा हमेशा ही दो विचारधारा रहती है एक पक्ष की एक विपक्ष की उक्त विचार ख्यात पत्रकार दीपक चौरसिया ने धार जिला पत्रकार संघ द्वारा आयोजित शब्द समागम 2023 कार्यक्रम मे कही।

मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी कोई खबर नही लिखे जो समाज, देश और आपके लिए खतरनाक हो, श्री चौरसिया ने कहा कि ‘‘ हमे अपनी काबिलियत पर गर्व होना चाहिए सत्य बोलने वाले लोग बहुत है सत्य कभी छुपता नहीं इसके लिए पत्रकारों को अंजाम की परवाह नही करना चाहिए, आपने कहा कि हमारी खोज लम्बी होना चाहिए तभी हम लम्बी छलांग लगा पाएगे। जिला पत्रकार संघ द्वारा आयोजित शब्द समागम 2023 आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय थे। अध्यक्षता उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने की।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर म.प्र. नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, धार विधायक नीना वर्मा, जनभागीदार समिति अध्यक्ष दीपक बीडकर, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा बोडाने, वरिष्ठ पत्रकार एल.एन. मालवीया थे।

सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर वरिष्ठ पत्रकार स्व. राजेन्द्र माथुर, स्व. कृष्णलाल शर्मा, स्व. अरविंद काषिव के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर शब्द समागम 2023 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत धार जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प. छोटू शास्त्री एवं महासचिव प्रदीप अगाल सहित उपस्थित पत्रकारों ने किया। इस अवसर पर वार्षिक स्मारिका ‘धार की धडकन’ का विमोचन एवं जिले के 800 पत्रकारों को 5 लाख रूपए की बीमा पॉलिसी का वितरण किया गया।

स्वागत उद्बोधन धार जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प. छोटू शास्त्री ने देते हुए शब्द समागम के पिछले 9 वर्ष के सफर पर प्रकाश डाला। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने संबोधन देते हुए कहा कि वर्तमान समय में फेक न्यूज के कारण पत्रकारिता की विश्वसनीयता खत्म होते जा रही है।

न्यूज की विश्वसनीयता से व्यक्ति की विश्वसनीयता तय होती है। आपने कहा कि विरोध करना चाहिए, व्यक्ति का विरोध विचारधारा का विरोध अलग बात है और देष का विरोध करना अलग बात है। व्यक्ति का विरोध करो, देष का विरोध मत करो। जहां देष का विरोध हो रहा है वहां पर अपनी कलम बहुत ही सावधानीपूर्वक चलाना चाहिए। इस अवसर पर इस कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने पर केन्द्रीय मंत्री प्रहला पटेल ने वीडियो के माध्यम से इस कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं शामिल नहीं होने की वेदना भी प्रकट की।

उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने कहा कि पत्रकार समाज का आयना होता है, पत्रकार जो खबरे छापता है उससे समाज की दषा और दिषा तय होती है। श्री दत्तीगांव ने कहा कि प्रिंट मीडिया की प्रासंगिकता पहले भी थी, आज भी है और सदैव रहेगी। आपने कहा कि कभी कलम के साथ समझौता नहीं करना चाहिए।

म.प्र. नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज को जागृत करने का काम राजनेता और पत्रकार करते है। राजनीति का सफर सरल और सुखभरा है। लेकिन पत्रकारिता का सफर काफी संघर्ष और कठिनभरा है। इसलिए कुछ लोग कठिनाई भरा रास्ता चुनते है जो पत्रकार होते है। धार विधायक नीना वर्मा ने कहा कि कलम जब चलती है तो तेज चलती है, कलम की विश्वसनीयता आपके व्यक्तित्व और परिश्रम पर निर्भर करती है।

आप हमेशा सत्य लिखे। इस अवसर पर स्व. कृष्णलाल शर्मा एवं स्व. काशिव जी के परिजनों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण शर्मा ने किया एवं आभार धार जिला पत्रकार संघ के संरक्षक श्रीमती पुष्पा शर्मा ने माना। कार्यक्रम में कोरोना काल में अपनी जान गवाने वाले जिले के पत्रकार धीरेन्द्र सिंह तोमर ,स्व. मुस्लिम शेख, राजेन्द्र धोखा, दिनेश बैरागी, दिनेश सोलंकी, अंतर सिंह डंग, राजेन्द्र धोखा, राजेन्द्र वर्मा, रवि राठौर, जितेन्द्र जायसवाल को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट