Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सिंघु बॉर्डर हत्याकांड में एक निहंग गिरफ्तार, कहा,’ हत्या का कोई पछतावा नहीं’

नई दिल्ली: सिंघु बॉर्डर पर हुए हत्याकांड में हरियाणा पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। वहीं आरोपी का कहना है कि उसको इस हत्या का जरा भी पछतावा नहीं है।

हत्यारोपी ने किया आत्मसमर्पण

हत्या करने के कुछ घंटों बाद, निहंगों के नीले लिबास में एक शख्स मीडिया के सामने आया और उसने कहा कि उसने पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब को अपवित्र करने वाले व्यक्ति को सजा दी और उसको मौत के घाट उतार दिया। उसने कहा कि उसको अपने किए का कोई पछतावा नहीं है। बाद में हत्या आरोप सरवजीत सिंह ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने इस मामले में जांच की मांग की है।

पवित्र ग्रंथ का बेअदबी का मामला

मीडिया के सामने आरोपी और उसके सहयोगियों ने यह भी कहा कि यदि कोई इस तरह की हरकत फिर से करेगा तो वह ऐसा काम फिर से करने के लिए तैयार है। पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लिया तो वह जो बोले सो निहाल का नारा लगाते हुए गिरफ्तार हुआ। सोशल मीडिया पर इस वारदात का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नीली पगड़ी और चोगा पहने कुछ लोग घायल व्यक्ति के सिर के पास उसके कटे हुए बाएं हाथ के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। वाडियों में आरोपी उस शख्स से यह पूछते हुए दिखाई दे रहे है कि वह कहाँ से आया था और किसने उसे किताब को “अपवित्र” करने के लिए भेजा था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट