Mradhubhashi
Search
Close this search box.

तालिबान ने सुप्रीम कमांडर हैबतुल्लाह अखुंदजादा के मौत की पुष्टि, पाक के आत्मघाती हमले में गई जान

काबुल: लंबे समय से चले आ रहे सस्पेंस से पर्दा उठाते हुए तालिबान ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि तालिबान का सुप्रीम लीडर हैबतुल्लाह अखुंदजादा मारा गया है।

आत्मघाती हमले में गई जान

20 साल बाद अफगानिस्तान की सत्ता में वापसी कर रहे तालिबान ने महीनों से चले आ रही अटकलों को विराम देते हुए कहा कि तालिबान के मुखिया हैबतुल्लाह अखुंदजादा की मौत साल 2020 में पाकिस्तान में एक आत्मघाती हमले में हो चुकी है। हैबतुल्लाह अखुंदजादा साल 2016 से तालिबान का मुखिया रहा है। 15 अगस्त को तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया था तबसे इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि अखुंदजादा अब सार्वजनिक तौर पर सबके सामने आएगा, लेकिन आई उसकी मौत की खबर।

तालिबान ने की पुष्टि

इससे पहले अखुंदजादा के सामने नहीं आने पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी। कोई जेल में बंद होने की बात कह रहा था को कोई उसके मारे जाने की बात कह रहा था, लेकिन अब तालिबान ने ऐसी सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा है कि उसका सुप्रीम लीडर मारा जा चुका है। अखुंदजादा पाकिस्तानी सेनाओं द्वारा समर्थित आत्मघाती हमले में मारा गया था।

लंबे समय से था गायब

CNN-News18 की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान के सीनियर नेता आमिर-अल-मुमिनिन ने कहा कि हैबतुल्लाह अखुंदजादा पाक सेनाओं द्वारा समर्थित आत्मघाती हमले में ‘शहीद’ हो गया था। न्यू यॉर्क पोस्ट के होली मैक काय के मुताबिक हैबतुल्लाह अखुंदजादा की इंटरनेट पर चल रही तस्वीर भी बरसों पुरानी है। तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने के वक्त यह कहा जा रहा था कि अब वह सार्वजनिक रूप से सामने आ सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट