Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल फ्रेंड्स ग्रुप ने सजाया खाटूश्याम एवं महाराजा अग्रसेन का दरबार

अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल फ्रेंड्स ग्रुप ने सजाया खाटूश्याम एवं महाराजा अग्रसेन का दरबार

भक्ति मे सराबोर होकर झूम कर नाचे अग्रबन्धु

आशीष यादव/धार – शहर में अग्रवाल समाज द्वारा 9 दिनी अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। प्रतिदिन समाज के अलग-अलग ग्रुप द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम व प्रतियोगिता आयोजित की जा रही। गुरुवार रात में अग्रवाल फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा खाटूश्याम कीर्तन एवं फाग उत्सव का आयोजन किया। रुद्राक्ष यादव एवं इंदौर की गायिका पूजा पालीवाल एवं ग्रुप ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। फाग उत्सव में राधा-कृष्ण के साथ फूलों की होली अग्रबंधुओं ने खेली

महाभारत युद्ध की दो महान हस्तियों-विभूतियों का अनोखा महासंगम-जुडवा दरबार गुरुवार को हर किसी को रोमांचित आनन्दित-भाव विभोर कर रहा था। एक और महान योद्धा-समर भूमि के लिये अपने हाथों अपने शीश का दान करने वाले वीर बालक कलयुग अवतारी खाटू नरेश प्रभु श्याम- तो दूसरी और वल्लभ नदंन अग्रोहा नरेश छत्रपति महाराजा अग्रसेन अपने जन्म जयन्ती अवसर की खुशी में अपने कुल वंशजों की बधाईयां, मंगल गान भेंट पूजा स्वीकार करते दरबार में ठाठ से विराजमान थे आभूषणों-फूल मालाओं, रंग-बिरंगी रोशनी से दुल्हन की तरह सजा दरबार गुरुवार को भक्तों-अग्रबन्धुओं के लिए यादगार बन गया। देर रात तक धार के गायक रुद्राक्ष यादव एवं इंदौर की प्रसिद्ध भजन गायका की गायकी का आनन्द उठाते-नाचते-गाते, झूमते लहराते-जयकारे लगाते एक साथ हाथ खडे कर मीठी मीठी ताली बजाते नजर आए। श्री श्याम कीर्तन एवं फाग उत्सव में सैकडों की संख्या में समाज जनो-शहरवासियों ने उपस्थित दर्ज कराकर प्रज्वलित अखण्ड ज्योत दर्शन कर महाआरती से प्रभु को रिझाया।

गायिका पूजा पालीवाल ने अग्रसेन के वंशज सारे अग्रवाल कहलाये…, क्या शान है हमारे बाबा की अग्रोहा के महाराजा की आन बाण और शान है…, मिलकर सारे जय बोलो अग्रसेन महाराज की, अग्रसेन जयंती आई है अग्रबंधुओं में खुशियां छाई है,कीर्तन की रात बाबा आज थाने आणो है… भजनों सहित राधा कृष्णजी के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। वही फाग उत्सव में कलाकारों द्वारा राधा-कृष्ण,शिव जी का रूप धारण कर नृत्य किया। जो आकर्षण का केंद्र रहा।वहीं गुरुवार को अग्रवाल सखी समिति द्वारा सनातन धर्म जोड़ी बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम प्रिया गोयल मानसी देवेश अग्रवाल ने गांधारी कृष्णा का रोल निभाया,द्वितीय अंशुल अग्रवाल, पायल आशीष गोयल जिहोने सीताजी रावण का रोल निभाया। तृतीय हरिप्रिया एवं प्रियंका अग्रवाल रहे।

कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष योगेश अग्रवाल अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के संयोजक नवीन गर्ग, श्री अग्रसेन फ्रेंड्स ग्रुप के गौरव सांघी,वैभव अग्रवाल, राहुल अग्रवाल,मयंक अग्रवाल,पीयूष अग्रवाल,विनय अग्रवाल,अनुराग अग्रवाल, सिद्धार्थ अग्रवाल, पीयूष गर्ग, अंकित सेनापति, , प्रिंस गोयल, कार्तिकेय गर्ग, तरुण गर्ग, आयुष अग्रवाल, दर्पण अग्रवाल एवं अग्रवाल सखी समिति के बबीता मुकेश अग्रवाल, रेनू वल्लभ अग्रवाल,नामित अमित अग्रवाल,अंजू मुरली अग्रवाल सहित अग्रवाल समाज मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी श्याम मंगल लेबड़ ने बताया कि शनिवार को मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा द्वारा बाहर के अग्रवाल समाज के 80 वर्ष या उससे अधिक के सामान्य वरिष्ठ जन का घर जाकर सम्मान किया जाएगा, अग्रसेन जयंती समिति द्वारा बड़े पर्दे पर भारत पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच का सीधा प्रसारण अग्रसेन चौक पर दिखाया जाएगा, साथ ही फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट