Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Ola S1: एक बार फिर ओला एस1 का फ्रंट सस्पेंशन टूटा, चालक को आईं गंभीर चोटें

Ola S1 (ओला इलेक्ट्रिक) का S1 (एस1) भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में से एक है। लेकिन बाजार में मौजूद कई स्टार्टअप्स और अपेक्षाकृत नए ब्रांडों द्वारा बनाए गए अन्य ईवी की तरह ही, Ola S1 में भी कई तरह की समस्याएं देखने को मिलती रही हैं। ऐसी ही एक आम समस्या स्कूटर के फ्रंट सस्पेंशन का टूटना है। जिसके कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट सस्पेंशन के टूटने की एक और घटना में, ऐसा लगता है कि एक सवार रफ्तार में चल रहे स्कूटर से गिरने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गया है। समकित परमार के एक ट्वीट के मुताबिक, उनकी पत्नी लगभग 35 किमी प्रति घंटे की स्पीड से अपने Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की सवारी कर रही थी, तभी सामने का पहिया सस्पेंशन से टूट गया, जिसकी वजह से सवार सामने दूर जा गिरा।

पीड़ित के चेहरे की भीषण चोटों को देखते हुए, यह साफ नहीं है कि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के समय सवार ने हेलमेट पहना था या नहीं। यहां यह ध्यान दिया जाना बेहद जरूरी है कि मोटरसाइकिल या स्कूटर की सवारी करते समय हर समय फुल-फेस हेलमेट जरूर पहनना चाहिए और अनिवार्य गति सीमा के मुताबिक ड्राइविंग या सवारी सहित हर यातायात नियम का पालन करना चाहिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट