Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में डेंगू मरीजों की सख्या पहुंची 65 के करीब, स्वास्थ विभाग हुआ अलर्ट

इंदौर। शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है। शनिवार को फिर 2 मरीजों के मिलने के बाद डेंगू के मरीजों की संख्या 65 तक पहुंच चुकी है। इसी के साथ एक गर्भवती महिला की मौत भी डेंगू बीमारी से हो चुकी है। वही शहर में डेंगू,मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग ने मोर्चा संभाल लिया है।

सीएमएचओ डॉ. बीएस सेत्या ने बताया कि डेंगू के लार्वा को खत्म करने के लिए स्वास्थ विभाग में 16 टीमों का गठन किया है, जो डेंगू का लार्वा नष्ट करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं। डेंगू, मलेरिया अन्य मौसमी बीमारी एवं मच्छरों से बचाव के लिए लार्वानाशक दवा का सीकर पंप स्प्रे से छिड़काव किया जा रहा है। इसी के साथ लोगों को समझाइश दी जा रही है कि वो अपने घर के आस – पास पानी इक्क्ठा ना होने दे और साफ़- सफाई का ध्यान रखे। इसके साथ ही स्वास्थ विभाग द्वारा डेंगू से बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं। वही नदी नालों में सफाई कर क्रूड ऑयल और दवाइयों का छिड़काव करने पर जोर दिया जा रहा है। गौरतलब है कि इंदौर में अब तक 65 मामलों के साथ एक महिला की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

मृदुभाषी के लिए इंदौर से चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट