Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सनावद-बड़वाह के बीच आपातकालीन यातायात द्वार सुधारने के लिए मुख्यमंत्री के नाम दिया पत्र

सनावद। स्थानीय नागरिकों एवं विकास संघर्ष समिति की बड़ी लाइन व डेमू ट्रेन की शुरुआत में शीघ्रता हेतु की गई तीव्र माँग पर खाना पूर्ति हेतु दो वर्ष से बंद पड़ी मीटरगेज मोरटक्का महू ट्रेन को पुनः शुरू किया गया। जिसके मोरटक्का से प्रथम रवानगी पर विधायक नारायण पटेल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर सनावद विकास संघर्ष समिति ने इस क़दम का स्वागत करते हुए, ब्रॉडगेज के कार्य मे तेजी व भोपाल, भुसावल डेमू,मेमू ट्रेन के शीघ्रता से संचालन, एवं सनावद में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की मांग प्रबलता से रखते हुए बड़वाह – सनावद मान्धाता क्षेत्रवासियों की और से रेल मंत्री एवं महाप्रबन्धक रेलवे के नाम प्रतीकात्मक रूप से स्टेशन पर विधायक मान्धाता एवं बड़वाह क्षेत्र के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। साथ ही रोड़ की समस्याओं से भी अवगत कराया। दोनों ज्ञापन का वाचन करते हुए समिति के जाकिर हुसैन अमि ने जनहित में उक्त जनसुविधा के कार्यों को शीघ्र अमलीजामा पहनाने की सख्त आवश्यकता बताई और कहा कि इससे न केवल रेलवे को दो सौ से ढाई सौ करोड़ प्रतिमाह राजस्व की प्राप्ति होगी साथ ही रोड़ पर ट्रैफिक दबाव कम होकर रोज़ की दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।

7 माह पश्चात भी ट्रेन प्रारंभ नहीं हो पाई है

समिति के वरिष्ठ सदस्य डॉ.राजेन्द्र पलोड़, डॉ प्रवीण अधिकारी ने कहा कि सनावद से भोपाल डेमो ट्रेन संचालन हेतु विधिवत स्वीकृति के 7 माह पश्चात भी ट्रेन प्रारंभ नहीं हो पाई है। दिल्ली से हैदराबाद मीटर गेज लाइन परिवर्तित होकर ब्रॉडगेज में बदल चुकी है लेकिन सनावद से महू 60 किलोमीटर तथा खंडवा से आकोट 131 किलोमीटर टुकड़ा शेष है। सनावद जिला खरगोन में भैंस बाजार के पास से प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज कार्य भी शीघ्रता से हो यदि यहाँ उद्योग विभाग की भूमि होने से कार्य में अड़चन हो तो ओवरब्रिज यथावत रखकर पास की भूमि से रास्ता निकाला जा सकता है एवँ यहीं तथा टेंचिंग ग्राउंड के समीप अंडर पास का विकल्प भी उपलब्ध है।

वर्तमान में जहां रेलवे फाटक है वह एक ट्रेन गुजरने पर ही लम्बा जाम लगता है तो हर घंटे गुजरने वाली ट्रेनों से स्थिति त्रासद होगी व रेलवे फाटक के यहाँ तथा अन्यत्र ओवरब्रिज के लायक गुंजाइश नहीं है। जनता के आग्रह पर ओंकारेश्वर रोड महू के बीच मीटर गेज लाइनपर पुनः यात्री गाड़ी संचालन हेतु धन्यवाद के साथ लक्ष्मीकांत राठी एवँ राजेन्द्र मंत्री ने क्षेत्र में प्रस्तावित ब्रॉडगेज एवँ डेमू ट्रैन सेवा को अत्यंत उपयोगी आवश्यकता बताया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट