Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अब ताप्ती नदी होगी शुद्ध

अब ताप्ती नदी होगी शुद्ध

शहर के 19 गंदे नालो के पानी को सीवरेज लाईन मे जोडकर सीवरेज के टिटमेंट ग्राऊंड जायेगा महापौर और आयुक्त ने अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत स्थलो का किया निरीक्षण

जय किशन त्ल्स्वानी, बुरहानपुर :- नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्र में सीवरेज योजना के अंतर्गत चल रहे कार्य को लेकर महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल व श्री अतुल पटेल व एम आय सी सदस्य व नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव व नगर निगम के इंजिनियरो के साथ शहर मे सीवरेज योजना के अंतर्गत शहर के अमृत योजना 2.0 जहा कार्य चालू करवाने है वहा पर राजघाट सतियारा घाट बालक स्वामी मंदिर आदि स्थलो का निरीक्षण किया गया |

निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल द्वारा बताया गया की की बुरहानपुर नगरीय निकाय क्षेत्र मे अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत पुरे शहर मे सीवरेज लाईन डालने का प्लान तैयार किया गया है योजना को मूर्तरूप देने के लिये,अमृत योजना 2.0 योजना को सफलता पूर्वक कार्य को किया जाय उन्होने बताया की सर्वप्रथम हम लोग मिलकर माॅ सूर्यपुत्री ताप्ती नदी को प्रदूषित होने से बचाना है इसके लिए शहर के 19 छोटे बडे़ नालो से का पानी जो ताप्ती मे मिल रहा है|

अब ताप्ती नदी होगी शुद्ध
अब ताप्ती नदी होगी शुद्ध
अब ताप्ती नदी होगी शुद्ध
अब ताप्ती नदी होगी शुद्ध

उसे सिवरेज लाईन के पाईप मे जोडकर गंदा पानी बोहरडा स्थित S.T.P ग्राउंड (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) के लिये भेजा जायेगा, क्योकी शहर के गंदे नालो का पानी ताप्ती नदी मे ना मिले व ताप्ती नदी स्वच्छ सुंदर पीने योग्य हो सके इसके लिए हम पर प्रयास कर रहे है इन वार्ड मे सीवरेज योजना के नगर निगम द्वारा शहर में 134 किलो मीटर की पाईप लाईन का जाल बिछाया जायेगा , निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल द्वारा बताया गया की अमृत योजना फेस 1 अंतर्गत काम पुरा हो चुका है |

सीवरेज के लाईन कार्य के निरीक्षण के दौरान नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, एम आय सी सदस्य, संभाजी सगरे, महेंद्र इंगले, धनराज महाजन, भारत इंगळे, एजाज आशरफी, राजेश शिवहरे नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव,प्र.कार्यपालन यंत्री विशाल मोहे, प्र. कार्यपालनयंत्री प्रेम कुमार साहू , प्र.सहायक यंत्री अशोक पाटील , व निगम के नविन उपयंत्री इंजिनीयर और निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थै

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट