Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अब Paytm से पेमेंट करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं! बैंकों से एसएमएस के द्वारा मिलेगी जानकारी

नई दिल्ली: पेटीएम के लिए यूपीआई पेमेंट करना अब और भी आसान हो गया है. अब आप बिना इंटरनेट के भी भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए यूपीआई लाइट फीचर लॉन्च किया है।

इस नए फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं

यूपीआई लाइट फीचर की मदद से पेमेंट करना तो आसान होगा ही साथ में बार-बार पेमेंट फेल होने की प्रॉब्लम से भी आपको छुटकारा मिल जाएगा. आसान लेनदेन के लिए यूजर्स अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक सेविंग्स अकाउंट से लिंक्ड यूपीआई के इस नए फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं. इसके जरिए 200 रुपये तक के भुगतान के लिए आपको किसी पिन की जरूरत नहीं होती है.

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने हाल में शुरू किया है

यूपीआई लाइट सुविधा को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने हाल में शुरू किया है. इसे सबसे पहले पेटीएम ऐप पर लॉन्च किया गया था. यूपीआई लाइट की मदद से यूज़र्स को छोटे छोटे-छोटे पेमेंट करने में आसानी होगी. इसमें हर दिन ट्रांजेक्शन की कोई लिमिट नहीं है. यानी आप यूपीआई लाइट की मदद से दिन में कई सारे छोटे-छोटे ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. इसमें एक बार में अधिकतम 2 हजार रुपये एड कर सकते हैं. इस तरह आप एक दिन में आप 2 बार पैसे एड कर सकते हैं जिससे आपकी राशि 4 हजार रुपये तक हो जाती है.

बैंकों से एसएमएस के द्वारा मिलेगी

यूपीआई लाइट के जरिए आप जो पेमेंट करेंगे उनकी जानकारी आपको बैंकों से एसएमएस के द्वारा मिलेगी. यूपीआई लाइट से आपके पेटीएम पेमेंट बैंक की पासबुक अब हर रोज छोटे-छोटे ट्रांजेक्शन से नहीं भरेगी. इन ट्रांजेक्शन को चेक करने के लिए आप पेटीएम बैलेंस और हिस्ट्री सेक्शन जाकर देख सकते हैं. में दिखाई देंगे. एनपीसीआई के मुताबिक यूपीआई लाइट के जरिए किए गए सभी पेमेंट्स की डेली हिस्ट्री आपके बैंकों से एक एसएमएस के रूप में मिलेगी.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट